उखीमठः 100 ग्रामीण महिलाओं को दिया जा रहा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण..

फोटो- मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेती महिलाऐं। 

हरीश चन्द्र
रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लाक के ग्रामसभा सारी में हिमालयन ग्रामीण विकास सस्था द्वारा 2 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में हिमालय ग्रामीण विकास सस्था के डारेक्टर डॉ कैलाश पुष्पाण का कहना है हमारे सस्था द्वारा ग्राम सभा सारी में 2 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें गांव की 100 से भी अधिक महिलाओ द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया है और प्रशिक्षण में सारी गांव की गुड्डी देवी व राजी देवी के द्वारा मशरूम उत्पादन गांव में शुरू कर दिया गया है दोनों का  कहना है कि मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण से गांव की महिलाओं को अधिक से अधिक प्रतिभाग कर इसमें भाग ले रही हैं जिससे महिलाओं को फायदा हो रही है, वही प्रधान सारी घनश्याम लाल ने बताया कि इस प्रकार की प्रशिक्षण से गांव में एक नई ऊर्जा प्राप्त होती है और कहा कि इस मशरूम उत्पादन से गांव में महिलाओं को एक रोजगार से स्वरोजगार की ओर अग्रसर होता है। उन्होने हिमालयन विकास सस्था ऊखीमठ का आभार व्यक्त किया इस मौके पर अनिल कुमार, अंजू बजवाल समेत समस्त ग्रमीण मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇