खुशखबरीः गौहरीमाफी में आज से हाट बाजार की शुरुआत, रायवाला, गौहरीमाफी और प्रतीतनगर की जनता को मिलेगा इसका लाभ

पंचायत के इस फैसले से ग्रामीणों में खुशी की लहर
पंचायत के इस फैसले से ग्रामीणों में खुशी की लहर



महेश पंवार/रायवाला। 
रायवालाः गौहरीमाफी और रायवाला गांव के निवासियों को अब हाट बाजार में खरीदारी करने के लिए दूर नही जाना होगा इन ग्राम पंचायतों के लोगों के लिए गौहरीमाफी में हाट बाजार की शुरुआत की जा रही है। वहीं पंचायत के इस फैसले से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है।
हरिद्वार देहरादून राजमार्ग विस्तारीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। फोरलेन बन जाने के बाद प्रतीतनगर में लगने वाली हाट बाजार पर इसका असर देखने को मिल सकता है। क्योंकि हाट बाजार में खरीदारी करने के लिए आपको हाइवे को पार करना पड़ता है। लेकिन हाइवे पार करना अब बेहद ही कठिन होने वाला है, लिहाजा फोरलेन विस्तारीकरण के बाद इसके असर हाट बाजार पर भी पड़ने वाला है। यदि आप रायवाला या गोहरीमाफी के ग्रामीण है तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है। जी हां अब रायवाला और गौहरीमाफी के ग्रामीणों को खरीदारी करने के लिए तीन किलोमीटर दूर प्रतीतनगर आकर हाइवे को पार करने की जरूरत नही है क्योंकि गौहरीमाफी की ग्राम प्रधान सरिता रतूड़ी की पहल से अब गौहरीमाफी के निकट पंचायती भूमि पर हाट लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। ग्राम प्रधान सरिता रतूडी ने बताया कि हाट बाजार प्रत्येक बुधवार को लगेगा। इसके लिए दुकानदारों को आमंत्रित किया गया है। तीन ग्राम सभा के बीच में हाट बाजार लगने से गौहरीमाफी और रायवाला सहित प्रतीतनगर के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस हाट बाजार में स्थानीय दुकानदारों को दुकान लगाने की प्राथमिकता दी जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत के इस फैसले का स्वागत करते हुए ग्राम प्रधान सरिता रतूड़ी का आभार जताया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇