आखिर क्या है केदारनाथ एसडीएम गौरव चटवाल के नौकरी से त्यागपत्र का सच! पढे़ पूरी खबर..


राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग जिले में नैनीताल से केदारनाथ स्थानांतरण किए गये एसडीएम गौरव चटवाल के त्यागपत्र ने कई ऐसे सवाल खड़े कर दिए हैं जिनका अभी कोई जवाब किसी के पास नही है, आपको बतादें कि एसडीएम गौरव चटवाल 17 मई को केदारनाथ पहुचे थे और 18-19 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ दौरा था, जिसमें एसडीएम गौरव चटवाल ने भी डयूटी दी, एसडीएम गौरव चटवाल 30 मई तक केदारनाथ में ही डयूटी करते रहे, ओर 31 मई को उन्होने त्यागपत्र दे दिया, एसडीएम चटवाल ने अपना त्यागपत्र डीएम रूद्रप्रयाग के साथ ही अपर मुख्य सचिव कार्मिक को भी भेजा जिसके बाद डीएम रूद्रप्रयाग ने भी एसडीएम चटवाल का त्यागपत्र शासन को भेज दिया है। 
आखिर क्यों दिया एसडीएम पद से त्यागपत्रः 
अधिकारिक तौर पर तो अभी कुछ भी स्पष्ठ नही है लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रही हैं। उसमें बताया जा रहा है कि एसडीएम चटवाल केदारनाथ पोस्टिंग से खुश नही थे। दरअसल ज्यादातर अधिकारी केदारनाथ में पोस्टिंग होना अपने लिए पनिशमेंट ही मानते हैं। जिसके कारण वहा शूरू से ही ड्यूटी करने में उनका मन नही लग रहा था। ओर वह अपने को असमर्थ पा रहे थे, दूसरी बात जो सुत्रों से पता लगी है कि उनके ड्यूटी को लेकर कई अधिकारीयों से कहासुनी भी हुई, ये कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि एसडीएम ने बिना किसी छुट्टी से के सीधे घर चले आए और अपना त्यागपत्र भेज दिया और अन्नत एसडीएम ने नौकरी से त्यागपत्र देना ही उचित समझा, उनकी कहाॅसुनी किस-किस अधिकारी से हुई, इस बात को अगर सच माना जाए तो ये बड़ा सवाल खड़े करता है, कि आखिर ऐसे किस अधिकारी से उनकी कहासुनी हो गयी कि उन्होने नौकरी छोड़ने में ही भलाई समझी, खैर अभी जिले के बड़े अधिकारी पूरे मामले में मौन हैं, और मामला विवाद पकड़ता जा रहा है ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस पूरे प्रकरण का सच क्या है, और इससे कब पर्दा उठ पाता है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇