जखोली: आजीविका स्वायत सहकारिता अमकोटी का बार्षिक आम सभा बैठक आयोजित..

सहकारिता
 आजीविका स्वायत सहकारिता अमकोटी का बार्षिक आम सभा बैठक आयोजित..
रामरतन पंवार / जखोली उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग समिति के सहयोग से जनपद रूद्रप्रयाग के जखोली मे गठित नगेला देबता आजीविका स्वायत सहकारिता अमकोटी का बार्षिक आम सभा का आयोजन राजकीय इंटर मेडिटेट कालेज गोर्ती के प्रागंण मे किया गया जिसमें सहकारिता से जुड़े नौ गांव लुठियाग, पालाकुराली, बुढ़ाना, उच्छना, त्यूंखर, गोर्ती, इजरा, उरोली, धनोली के सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया इन नौ गांवों के समूह में 641 सदस्य है जिसमें कि 510 सदस्यो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  आम सभा मे स्थानीय काश्तकार को परियोजना व विभिन्न सरकारी योजनाओं  की जानकारी दी गयी।
आजीविका स्वायत सहकारिता की आम सभा की बैठक मे वर्ष भर किये गये आय-ब्यय के संबंध मे जानकारी तकनीकि संस्था समन्वयक सतीश भट्ट के द्वारा दी गई।मंच का संचालन तकनिकी संस्था समन्वयक अगस्त्यमुनि नागेन्द्र तंगवाड़ ने किया। परियोजना सहायक प्रबंधक अनुश्रवण राजबीर सिंह बिष्ट द्वारा निदेशक मंडल के सदस्यों का चुनाव व उनके कर्तब्य व जिम्मेदारियों के बारे मे बिस्तार से जानकारी दी।उपासक कंपनी से नंदकिशोर थपलियाल ने उपासक द्वारा सदस्यों की समस्या तथा अपने आय अर्जक गतिविधियों मे सहयोग करने की बात कही।
बक्ताओ द्वारा आजीविका स्वायत सहकारिता की आम सभा मे कहा कि अमकोटी मे सहकारिता द्वारा संचालित रेस्टोरेंट मे पहाड़ी व्यंजनों को राष्ट्रीय स्तर पर पहिचान दिलवाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिसमें कि एक महीने के अंदर हिलांस रेस्टोरेंट ने छयासी हजार पांच सौ साठ रु का कारोबार किया।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रघुबीर सिंह कैंन्तूरा गंभीर सिंह पंवार, सहित संस्था से जुड़े तम्माम कर्मचारी मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇