केदारनाथ में नही कोई खतरे वाली झील! आपदा प्रबन्धन की टीम ने किया निरीक्षण- डीएम मंगेश घिल्डियाल।

केदारनाथ में नही कोई खतरे वाली झील! आपदा प्रबन्धन की टीम किया निरीक्षण- डीएम मंगेश घिल्डियाल
केदारनाथ धाम डीएम मंगेश घिल्डियाल
आपदा प्रबन्धम की टीम किया निरीक्षण- डीएम मंगेश घिल्डियाल। 
राजेश नेगी, रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के ऊपर गलेश्यिरों में झील से खतरे को लेकर हो रहे शोर के बीच रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन प्रशासन ने आपदा प्रबन्धन की एक टीम को चोराबाडी भेजी है, आपदा प्रबन्धन की टीम ने चोराबाड़ी पहुच प्रशासन को आपदा की टीम ने सूचना व मौके की फोटो भेजकर सूचना दी है कि चोराबाड़ी  में अब कोई झील का अस्तित्व ही नही है। केदारनाथ से काफी दूर कोई ऐसी झील हो सकती है, लेकिन ये कोई खतरे वाली बात नही है। 

डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल का कहना है जिस झील को विडियो में केदारनाथ के ऊपर चोराबाडी झील बताया गया है, वहाॅ पर ऐसी कोई झील है ही नही, आपदा प्रबन्धन की टीम ने मौके पर पहुच कर जानकारी दी है कि केदारनाथ के ठीक ऊपर चोराबाड़ी में ऐसी कोई झील नही है जो फोटोग्राफ हमे मिले थे उन्हे वाडिया इंस्टीटयूट के वैज्ञानिकों को भेजा गया है, वैज्ञानिकों ने भी चोराबाड़ी  में ऐसी झील हाने से साफ इन्कार किया है, अगले सप्ताह वाडिया इंस्टीटयूट के वैज्ञानिक केदारनाथ आ रहे हैं, वास्तविक स्थिति का पता तभी चल सकता है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇