रायवाला : पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह जगह योगशालाएं आयोजित

पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह जगह योगशालाएं आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
फोटो परिचय-योग दिवस के अवसर पर योग क्रियाएं करते केवी रायवाला के विद्यार्थी।
महेश पंवार / रायवाला।
पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय रायवाला में योग से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन और अंत्याक्षरी लेखन प्रतियोगिता आयोजित का आयोजन किया गया। तो वहीं श्यामपुर स्थित दून ग्रुप ऑफ इंस्टिटीट्यूशन्स में योगशाला आयोजित की गयी और योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया।


केंद्रीय विद्यालय रायवाला , लीलाबेरी स्काउट गाइड ट्रेनिंग संेटर और दून ग्रुप ऑफ इंस्टिटीट्यूशन्स  में 5वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। केवी रायवाला में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की योग ट्रेनर सृष्टि झा ने योग का महत्व और योग का हमारे जीवन में उपयोग जैसे विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ उपासना शर्मा अनमोल और आयुषी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों कर्मचारियों को योगा अभ्यास कराया। योग दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में योग से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता और अंत्याक्षरी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रचना देव ने हमारे जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि हमें निरोग रहना है तो योग को अपने जीवन में अपनाना होगा। कार्यक्रम में करीब 15 सौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। वही श्यामपुर स्थित दून ग्रुप ऑफ इंस्टिटीट्यूशन्स में आयोजित योगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न योग आसनों की बारीकियां समझाई गई इस दौरान प्रशिक्षकों को योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गयी। योगा स्टडी सेंटर लक्ष्मण झूला के योग आचार्य जितेंद्र अरोड़ा ने व्यायाम प्राणायाम एवं ध्यान आदि की क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया साथ ही कपाल भारती व अनुलोम-विलोम आदि से होने वाले लाभों की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि योग से ना केवल हम बीमारियों पर नियंत्रण पा सकते हैं बल्कि हम मानसिक तनाव से मुक्त हो सकते है। इस मौके पर प्रशिक्षकों ने योग को दैनिक जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक नेम सिंह शेखावत राहुल कुमार वाणिज्य विभाग के विभाग विभाग अध्यक्ष चेतन घोड़ शिवांगी भाटिया शिवानी शर्मा प्रशांत गुप्ता प्रियंक कुमार रितु खंडूरी, सहित कई लोग उपस्थित रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇