रुद्रप्रयाग जिले के इस कस्बें में बिना कैश एटीएम भरोसे मत जाइएगा! हाथ मलते रह जाओगे आप!

भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई, SBI,

पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी, PNB
हरीश चन्द 
चारधाम यात्रा अपने पीक सीजन पर है, लेकिन चारधाम यात्रा के अहम पहाड़ रूद्रप्रयाग जिले में एक कस्बा ऐसा भी है जहाॅ अगर आप बिन कैश एटीएम भरोसे चले गये, तो आप बिना कैश के खाली हाथ रह सकते हैं, जी हाॅ हम बात कर रहे हैं रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ कस्बे की जहाॅ यात्रा सीजन होने के बावजूद कई यात्री आ रहे हैं लेकिन यात्री ही नही बल्कि यहाॅ के स्थानीय निवासी भी परेशान हैं, ऊखीमठ में विगत कई दिनों से भारतीय स्टेट बैंक  ( एसबीआई SBI )समेत कई बैकों के एटीएम या तो खराब पड़े हैं या फिर उनमें नेट कनेक्टिविटी की दिक्कत आ रही होगी या फिर उनमें कैश नही होगा लेकिन तीनों कंडीशन में आप जरूर खाली हाथ रहोगे, ज्यादातर तो नेट कनेक्टिविटी गायब रहने के कारण ही ज्यादा परेशानी होती है, साथ ही कई एटीएम की हालत भी खराब बनी हुई है।
वैसे हम आपको बता दे कि ऊखीमठ कस्बे में विगत 5 महीने से पंजाब नेशनल बैंक   पीएनबी ( PNB ) के एटीएम खराब होने के कारण बन्द पड़ा है, लेकिन पीएनबी के कोई अधिकारी इसकी सुध लेने को तैयार नही हैं, जबकि 5 महीने पहले ही नई एटीएम मशीन आ चुकी है, लेकिन कोई लगाने वाला तकनीशियन ही बैंक प्रशासन को नही मिल रहा। यही नही पीएनबी में भी नेट कनेक्टिविटी के कारण आम जनता को बैंक के अन्दर से भी खाली ही लौटना पड़ता है, यही हाल सभी बैंकों में पासबुक इन्ट्री की भी है, महीनों से लोगों ने अपनी पासबुक में इन्ट्री तक नही कराई हैं। 
भारतीय स्टेट बैंक शाखा ऊखीमठ के मैनेजर अशोक कुमार का कहना है कि उनकी कोशिश है कि नेट कनेक्टिवीटी की समस्या जल्द से जल्द सही हो, लेकिन सारी बातें उनके हाथ मे नही है, वही व्यापार सघ अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत, पूर्व सभासद प्रमोद नेगी, रॉय सिंह धरवाण व सभासद रविंद्र रावत का कहना है कि नेट कनेक्टिवीटी न होने जनता बहुत परेशान है, यात्रा सीजन में तुरन्त पैसे की जरूरत पड़ जाय या फिर किसी यात्री को अचानक पैसे की जरूरत हो तो काम निकालना मुश्किल हो जाता है, बिना कैश के व्यापारियों का भी पूरा व्यापार प्रभावित हो रहा है लेकिन महीनो से ये समस्या बनी हुई है जिस पर किसी का ध्यान नही जा रहा है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇