सावधान: धोखेबाज एजेन्ट ने 2 लाख 22 हजार ठगे, तीर्थयात्रीयों को न दिए टिकट! न किए पैसे वापस

पुलिस से धोखेबाजों पर कठोर कार्यवाही की अपेक्षा के साथ ही तीर्थयात्रीयों को खुद भी बरतनी होगी सावधानी


राजेश नेगी
रुद्रप्रयाग। बाबा केदार यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री लगातार हेली टिकट की मारामारी के कारण ठगी का शिकार हो रहे है, आयदिन रूद्रप्रयाग पुलिस तीर्थयात्रीयों को लूटने वाले कई धोखेबाजों पर 420 के मुकदमें भी दर्ज कर रही हैं, लेकिन इन सबके बावजूद तीर्थयात्रीयों से हेली टिकट के नाम पर धोखाघड़ी के मामलों में कमी नही आ पा रही है, ऐसे में प्रशासन को अब इस विषय में गम्भीरता से सोचना होगा, और ऐसे धोखेबाजों को जेल के सलाखों के पीछे पहुचाना होगा, वही तीर्थयात्रीयों को भी अपने को ठगी से बचाने के लिए सावधानी खुद भी बरतनी होगी। 
ताजा मामला 12 जून को प्रकाश में आया है जब रूद्रप्रयाग पुलिस को आनंद धाम परिक्रमा वृंदावन मथुरा उत्तरप्रदेश के निवासी एक यात्री बालकृष्ण दास ने अपनी लिखित शिकायत दी कि मैं  24 व्यक्तियों के ग्रुप में श्रीकेदारनाथ दर्शन के लिए आया था मेरे द्वारा ऑनलाइन हेली टिकेट्स के लिए सर्च किया गया तो एक मोबाइल नम्बर फ्लैश हो रहा था जिसपर मेरे द्वारा कॉल की गयी तो उसने अपना नाम जतिन राणा केदार ट्रेवल्स ट्रैवेलिंग एजेंसी से होना बताया इनसे बात की गयी तथा 24 हेली टिकस की बुकिंग के लिए 1 लाख 22 हजार रूपये इनके बैंक अकॉउंट मे ट्रांसफर किये गए. उक्त व्यक्ति जतिन राणा को रुद्रप्रयाग पहुँच कर जब कॉल की गयी तो उसने कहा कि में आपके सारे पैसे रिफंड कर दूंगा तथा अब आपकी टिकट्स नहीं हो सकती. इसपर हम लोग सहमत हुए किन्तु उक्त व्यक्ति इसके बाद कोई कॉल नहीं उठा रहा है तथा पैसे वापस भी नहीं कर रहा है। पूरे मामले में पुलिस ने कोतवाली रुद्रप्रयाग मे आरोपित जतिन राणा के विरुद्ध धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇