दुबई में भीषण संड़क हादसा, 12 भारतीयों समेत 17 लोगों की मौत..

पहाड़ी खबरनामा।
दुबईः दुबई में बड़े सड़क हादसे में 8 भारतीयों समेत 12 लोगों की मौत की खबर है, सड़क हादसें में 8 भारतीयों के साथ ही 2 पाकिस्तानी और 1 ओमान का नागरिक की मौत हुई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमान की टूरिस्ट बस की दुर्घटना चालक द्वारा गलत दिशा में वाहन को ले जाने के कारण हुई है, ये घटना दुबई के रशीदिया मेट्रो स्टेशन के पास घटी है, बस दुबई से मस्कट जा रही थी, दुर्घटना में जिन भारतीय नागरिकों की मौत हुई है उनमें केरल के 6 निवासी है दुर्घटना में मृतक केरल के राजा गोपालन, फिरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालूदीन अरक्काविटल, किरन जाॅनी, विश्वदेव, तिलकराम जवाहर ठाकूर शामिल हैं, कुछ अन्य भारतीय भी है जिनके नाम ज्ञात नही हो पाये हैं, मरने वालों में एक भारतीय दंपति भी शामिल है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को दुबई अस्पताल में भर्ती करवाया। 
सामाजिक कार्यकता रोशन रतूड़ी ने किया दुख व्यक्त
दुर्घटना को लेकर दुबंई में सामाजिक कार्यकता रोशन रतूड़ी ने सभी मृतकों को श्रंद्धाजलि देते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना वयक्त की है, रोशन रतूड़ी ने हादसें में तुरन्त रेस्क्यू करने वाली दुबई पुलिस ओर व दुबई अस्पताल के डाक्टरों की मदद की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है वही भारतीय वाणिज्य दूतावास के विपूल जी का भी शुक्रिया किया है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇