RESULT: प्रदेश की इंटर परिषदीय परीक्षा में संस्कृति कोठियाल ने किया 18वां स्थान हासिल..

 "बनाली" गांव की कुमारी संस्कृति  कोठियाल का मेरिट लिस्ट में 18वां स्थान
फोटो परिचय- "बनाली" गांव की कुमारी संस्कृति  कोठियाल का मेरिट लिस्ट में 18वां स्थान
वाचस्पति रयाल
नरेंद्र नगर। "होनहार बिरवान के होत चीकने पात" :इन पंक्तियों को आखिरकार साबित किया है "बनाली" गांव की कुमारी संस्कृति  कोठियाल ने। राजकीय  इंटर मीडिएट कॉलेज दुआधार की कक्षा 12 की छात्रा कुमारी संस्कृति कोठियाल पुत्री विनोद कोठियाल तथा माता श्रीमती ममता कोठियाल ने प्रदेश की  परिषदीय बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 18वां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने हुनर का प्रदर्शन किया है बल्कि अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र "बनाली गांव "की रहने वाली संस्कृति कोठियाल की इस उपलब्धि से कॉलेज के स्टाफ तथा संस्कृति के गांव में खुशी का माहौल है। दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी संस्कृति के साथ उसकी छोटी बहिन सभ्यता कोठियाल ने भी इसी वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूरभाष से संपर्क करने पर अपने भविष्य की रूपरेखा के बारे में बताते हुए संस्कृति कोठियाल कहती हैं कि उनका उद्देश्य सिविल सर्विसेज में जाने का है और इसके लिए वह कड़ी मेहनत करेंगी। अपनी सफलता का श्रेय संस्कृति ने अपने समस्त गुरुजनों और माता-पिता को देते हुए बताया कि इस उपलब्धि के लिए मैं अपने माता -पिता एवं गुरुजनों का सदैव ऋणी रहूँगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇