नरेंद्र नगर: विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण की भव्य तैयारी:

नगरपालिका नरेन्द्र नगर के युवा अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार।
फोटो परिचय- नगरपालिका नरेन्द्र नगर के युवा अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार।
वाचस्पति रयाल
नरेंद्र नगर। आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के  मौके पर यहां नगर पालिका द्वारा भव्य वृक्षारोपण की तैयारियां की जा रही हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट ने  प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार के दिशा निर्देश के मुताबिक आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पालिका के शिव मूर्ति इलाके में खाली जमीन पर सघन वृक्षारोपण किया जाएगा, साथ ही राधा कृष्ण मंदिर एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय से  लेकर सुमन चिकित्सालय तक जाने वाले मार्गों की विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत साफ सफाई की जाएगी।उधर  पालिका के युवा अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार का कहना है कि किसी भी कार्यक्रम को मूर्त रूप देने से पूर्व वातावरण सृजन के लिए की जाने वाली तैयारी कार्यक्रम को सफल बनाने में मील का पत्थर साबित होती है,लिहाजा इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए  सघन वृक्षारोपण  तथा  शहर के ऐसे मार्गों पर जहां कूड़ा बिखरा पड़ा है के साफ सफाई के लिए सफाई अभियान चलाया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने शहरवासियों से अपील की है कि अपने शहर की स्वच्छता के लिए हम सब मिलकर साफ सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, इससे न सिर्फ देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साफ- सफाई  अभियान की योजना धरातल पर उतरेगी बल्कि अपने आसपास के पर्यावरण की साफ-सफाई के साथ हमें स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇