RESULT: रा0इ0का0 भीरी रूद्रप्रयाग की प्रीती गोस्वामी सहित कई छात्रों ने किया जिले का नाम रौशन।

राजकीय इण्टर काॅलेज भीरी
राजेश नेगी
रूद्रप्रयाग जिले में कई छात्रों ने उत्तराखण्ड़ बोर्ड परिक्षा की हाईस्कूल की सूची में टाॅप 25 की मैरिट में नाम दर्ज करा जिले का नाम रोशन किया है, राजकीय इण्टर काॅलेज भीरी में भी कई प्रतिभावान छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया है, राइका भीरी की हाईस्कूल की छात्रा प्रीति गोस्वामी ने उत्तराखण्ड़ बोर्ड परिक्षा की हाईस्कूल की सूची में टाॅप 25 की मैरिट में 12वाॅ स्थान हासिल किया, प्रिती ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 481 अंक हासिल किए हैं, बेटी की प्रदेश में 12वीं रैक आने पर प्रीति के पिता राधाकृष्ण गौस्वामी और माता रोशनी देवी की खुशी का ठिकाना नही है, प्रीति भी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के साथ ही राइका भीरी में अपने शिक्षकों को दे रही है।
वही राजकीय इण्टर काॅलेज भीरी की ही अनुकृति राणा ने भी उत्तराखण्ड़ बोर्ड परिक्षा की हाईस्कूल की सूची में टाॅप 25 की मैरिट में 22वीं रैंक हासिल की है, अनुकृति ने 94.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, वही राइका भीरी के ही छात्र अक्षय प्रकाश ने भी 500 में से 467 अंक हासिल कर ये सिद्ध कर दिया कि विपरित परिस्थितियों में भी अच्छे अंक लाये जा सकते हैं, अक्षय प्रकाश 2 किमी दूर से आपदाग्रस्त रास्ते से पढ़ाई करने के लिए विद्यालय पहुचते हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇