RESULT: 100 % रहा भारती शिक्षा निकेतन रायवाला का रिजल्ट..

फोटो परिचयः सलोनी रावत 90.4 प्रतिशत भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला।

महेश पंवार
रायवाला: भारती शिक्षा निकेतन का हाईस्कूल कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य जटे सिंह चैहान ने बताया कि विद्यालय के 25 में से 24 छात्र प्रथम व एक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। 13 बच्चों ने 75: से अधिक अंक हासिल किए। सलोनी रावत 90.4ः प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। प्रतीतनगर  स्थित सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज की 10वीं कक्षा के 52 में से 48 छात्र उत्तीर्ण हुए। प्रधानाचार्य रामप्रसाद मैठाणी ने बताया कि हाईस्कूल में 20 छात्रों ने प्रथम, 24 ने द्वितीय व चार ने तृतीय स्थान पाया। आकृति रावत 431 अंक ले कर विद्यालय में टॉप रही। 12वीं कक्षा के 53 में से 51 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिनमें चार ने प्रथम स्थान पाया। मोनिका थपलियाल 394 अंक लेकर टॉपर रही हैं। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकजोगीवाला का रिजल्ट 97 प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्या सुशीला पचीसिया ने बताया कि 32 में से 31 छात्राएं पास हुई। जिसमें नौ ने 75 प्रतिशत, आठ ने 60 प्रतिशत व 14 ने 45 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। राइका रायवाला के प्रधानाचार्य सोहन सिंह नेगी ने बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट 75 प्रतिशत व इंटर का 85 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में ईशा भट्ट ने सर्वाधिक 93 प्रतिशत अंक पाए। सत्यमित्रानंद गिरि राइका हरिपुरकलां के प्रधानाचार्य ड़ा अजय शेखर बहुगुणा ने बताया कि हाईस्कूल कक्षा का रिजल्ट 77 प्रतिशत व इंटर कक्षा का शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में स्कंधा जोशी व इंटर में रवि ने प्रथम स्थान पाया। राइका छिद्दरवाला के प्रधानाचार्य ड़ा आरबी सिंह ने बताया कि इंटर में 84 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। आरती सेमवाल ने सर्वाधिक 84.4 प्रतिशत अंक पाए। हाईस्कूल में ऋतु शर्मा टॉप रही।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇