Headline: पार्क से सटे क्षेत्रों में थम नही रही गुलदार की दस्तक

महेश पंवार
रायवाला : साहबनगर गांव में महिला पर हुए गुलदार के हमले के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं गुलदार के नरभक्षी है कि नही इसकी पहचान करने  के लिए वन विभाग ने गांव के आसपास पिंजरे व कैमरा ट्रैप लगाए है लेकिन गुलदार की लोकेशन नहीं मिल सकी है।
वन कर्मियों ने घटना स्थल पर लगे कैमरा ट्रैप खंगाले लेकिन गुलदार की कोई तस्वीर नहीं दिखी। वन कर्मियों के मुताबिक आदमखोर गुलदार काफी शातिर है। वह पिंजरे के आस-पास नहीं आता। बता दें कि मंगलवार सुबह सौंग नदी किनारे लच्छु प्लाट में चारा-पत्ती काट रही महिलाओं पर गुलदार ने हमला किया। जिनमे से कमला देवी को गुलदार ने मार डाला जबकि तीन अन्य महिलाएं जान बचाकर भागी। गुलदार की दिन दहाड़े हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। दहशतजदा लोग लोग अपने खेतों में जाने से भी डर रहे हैं। इससे पहले मोतीचूर में गुलदार ने घास काट रही महिला को भी मार डाला था। आबादी क्षेत्र के पास लगातार बढ़ रही घटनाओं व  गुलदार के न पकड़े जाने से लोगों में खौफ और बढ़ गया। स्थिति यह है कि सूरज ढलते ही जंगल से सटे गांवों में सन्नाटा पसर जाता है। यहां तक कि लोगों ने दिन में भी बच्चों को अकेले घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। लोगों को डर है कि कहीं गुलदार फिर न आ धमके। रेंज अधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है। लोगों को भी सजग रहने को कहा गया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇