बड़ा खुलासा! घनसाली मंदिरों के मूर्ति चोर गिरोह तमन्चे, कारतूसों व लाखों के नगदी सामान के साथ गिरफ्तार, कई अन्य मदिरों में चोरी का भी हुआ खुलासा..

 टावरों में बैटरी चोरी
फोटो- चोरी के सामान के साथ पकड़े गये सभी अभियुक्त

(अमनदीप भट्ट, टिहरी)
टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में पिलवा व सेन्दुल में हुई चोरियों पर टिहरी पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है, घनसाली के पिलवा में नरसिंह देवता के मंदिर व सेन्दुल दुर्गा मंदिर में अष्टधातु की मूर्तियों, पीतल के घण्टे व तांबे व कांसे के बर्तन आदि’ सामान को अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिया गया, जिस सम्बन्ध में ’थाना घनसाली में पंकज लिंगवाल ने तहरीर दी थी, ओर घनसाली थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, मंदिरों में हुई चोरी की घटना और जनभावनाओं को गम्भीरता से लेते हुए चोरों की धरपकड़ करने के लिए टिहरी पुलिस संयुक्त टीम बनाई थी, पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के लिए हरिद्वार, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि क्षेत्रों मे अपनी गोपनीय तहकीकात शुरू की, वही घनसाली क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के साथ साथ उनकी दिनचर्या व चाल चलन पर सतर्क दृष्टि भी पुलिस रख रही थी, जल्द ही पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी कि भगवानपुर क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों द्वारा पहाडी क्षेत्रों में मंदिरों में मुर्तिया, घण्टे आदि व टावरों की बैटरी चोरी का काम किया जा रहा है।
जिनके घरों व सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गयी किन्तु घर पर कोई मौजूद नहीं मिला, 16 मई को घोंटी पुल के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन में पाँच संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया, तलाशी’ लेने पर उक्त व्यक्तियो से घनसाली के दोनों गांवों के मंदिरों समेत उत्तरकाशी में घटित रेणूका देवी मंदिर का समस्त माल बरामद हो गया, मौके पर ही वादी पंकज लिंगवाल व सैन्दुल दुर्गा मंदिर के पुजारी दिनेश प्रसाद व योगेश्वर प्रसाद ने पहुँच बरामद माल की शिनाख्त भी कर दी, जिसके बाद पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, ’जिसमें अभियुक्त सुलेमान व वाजिद उर्फ काला के कब्जे से 02 तमंचे व 03 कारतूस भी बरामद हुए, थाना घनसाली पर अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा जनपद में अन्य मंदिरों व टावरों में बैटरी चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया गया, ’जिनसे घनसाली के ही अखोडी में हुई टावर से बैटरी चोरी व नरेन्द्रनगर में आगराखाल के टावर से बैटरी चोरी का माल घुमेटीधार से बरामद कराया गया, पुलिस की इस सफलता से प्रसन्न पुलिस महानिरीक्षक ने  5000 व एसएसपी टिहरी द्वारा टीम को 2500 नगद पुरूस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है, पुलिस टीम में थानाध्यक्ष घनसाली प्रदीप सिंह रावत, उ0नि0 विक्रम बिष्ट, उ0नि0 विजय थपलियाल, उ0नि0 आशीष भट्ट, कानि0 35ना0पु0 गजेन्द्र सिंह, कानि0 333ना0पु0 राकेश कुमार, कानि0 166 ना0पु0 राजवर्धन सिंह, कानि0 142ना0पु0 अरविन्द रावत, कानि0 254 ना0पु0 उबैदुल्ला सम्मलित थे। 

गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम¬

(1) सुलेमान पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।

(2) वाजिद पुत्र लियाकत निवासी उपरोक्त ।

(3) अलीम अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ।

(4) शहजाद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ।

(5) नईम पुत्र हसनु निवासी ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार।

बरामद माल का विवरण

अभियुक्तों से पुलिस ने शिव मूर्ति अष्ठधातु की -01, चाँदी के धागुले  - 04, अंगूठी चाँदी - 07, तांबे की गागर -03, पीतल के बडे घण्टे- 30, कांसे की थालिया -02, छत्तर चांदी -02, दीपक पीतल के -02, छोटी घंटी -03, तांबे के गडुवा -02, दुर्गा माता की अष्ठधातु की मुर्ति -01, पीतल के बडे घण्टे दृ 48, तांबे का गागर -01, दीपक पीतल के -04, तांबे के गडुवा दृ 02, अन्य तांबे व पीतल के बर्तन, बैटरी -02, बैटरी -24 बैटरिया टूटी- फूटी अवस्था में, पीतल के बडे घण्टे -11, एक अद्द तमन्चा 315 बोर व 02 अद्द जिन्दा कारतूस, वाजिद पुत्र लियाकत के कब्जे से एक अद्द तमन्चा 315 बोर व 01अद्द जिन्दा कारतूस आदि चोरी का सामान बरामद किया। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇