रायवाला: राजाजी पार्क में लगी आग, वन कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी

rajaji national park uttarakhand
सांकेतिक फोटो- आग से धूं-धूं कर जलते जंगल
(महेश पंवार/रायवाला)
रायवाला : शुक्रवार देर शाम राजाजी टाइगर रिजर्व की सत्यनारायण सेक्शन के जंगल  मेंलगी आग से वन कर्मियों में  अफरा तफरी मच गई धधकते जंगल को शांत करने के लिए वन कर्मियों ने काफी प्रयास किए लेकिन आग धीरे धीरे पूरे जंगल में फैलती चली गई, बताया जा रहा है कि वन कर्मियों की टीम ने समय रहते आग बुझाने के प्रयास नहीं किए गए लिहाजा देर रात तक आग बेकाबू हो गयी और आबादी की ओर  बढ़ने लगी  जिससे  स्थानीय  ग्रामीणों में  दहशत का माहौल  बन गया, जंगल में उठती भयानक आग की लपटों ने पार्क प्रशासन के होश उड़ा कर रख दिए।
जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7:30 बजे रेलवे पुल के पास जंगल मे अचानक आग लग गयी। इस दौरान सौंग नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य में लगे मजदूर वहां से गुजर रहे थे। किसी ने जंगल में आग लगने की सूचना वन कर्मियों को दी। वन कर्मी काफी देर बाद खाली हाथ मौके पर पहुंचे। इस बीच मौसम भी अचानक खराब होने लगा और तेज हवाएं चलने से आग ओर ज्यादा फैल गयी। वन कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन नियंत्रण नहीं हो पाया। तेजी से फैलती आग की लपटें और जलते पेड़ों के चटकने की तेज आवाजों से गौहरीमाफी, वैदिक नगर  व मुर्गीफार्म के लोग दहशत में आ गए। दरअसल ये तीनों आबादी क्षेत्र इस जंगल से सटे हैं। मोतीचूर के रेंज अधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने बताया कि आग बुझाने के लिए पूरे रेंज के स्टाफ को बुलाया गया है। आग को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇