प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे, रूद्राभिषेक के बाद निर्माण कार्याे का किया निरीक्षण. . .

pm narendra modi in kedarnath
Phoyo- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे
(हरीश चन्द्र/रूद्रप्रयाग)
लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंच चुके हैं, अलग से परिधान में केदारनाथ पहुच सबसे पहले पीएम मोदी बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया, उसके बाद पीएम मंदिर समिति के कई लोगों को मिले, साढे ग्यारह बजे मोदी स्थानीय तीर्थपुरोहितों के साथ मत्रणा भी करेंगे, वही मोदी ने केदारनाथ में शंकराचार्य समाधि स्थल का भी निरिक्षण किया, थोड़ी देर में करीब 12 बजे पीएम डेढ़ किलोमीटर ऊपर पूजा गुफा में ध्यान लगाने का कार्यक्रम है, दोपहर करीब 12 बजे पीएम इन गुफा में जायेगे जहाॅ रात्री को भी मोदी रूकेंगे, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे, वहां से वह एमआई 17 विमान से केदारनाथ पहुंचे हैं, पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी ने विशेष इंतजाम किए हैं. यह पहला मौका है जब मोदी केदारनाथ में ध्यान करेंगे, पीएम मोदी ध्यान गुफा में ध्यान लगाने वाले देश के पहले प्रधामंत्री व गुफा में ध्यान लगाने वाले दूसरे व्यक्ति बनेगे, बारह ज्योर्तिलिंगों में केदारनाथ धाम 11 वें स्थान पर आता है. इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 11,700 फीट है. मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर ध्यान गुफा है. उसकी ऊंचाई करीब 12,250 फीट है. मौसम विभाग के अनुसार 18 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ में बारिश होने की आशंका है लेकिन इससे पीएम के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

आपको बतादें कि दो साल पहले वर्ष 2017 में कपाट खुलने के दिन पीएम मोदी ने पहले श्रद्धालु के तौर पर केदारनाथ के दर्शन किए थे, उस समय भी पीएम मोदी ने रुद्राभिषेक किया था. केदारनाथ का यह उनका चैथा दौरा है, वर्ष 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद मोदी ने ही केदारनाथ गुफा के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे. पिछले साल ही यह गुफा बनकर तैयार हुई है. इस साल महाराष्ट्र के जय शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुफा में रुकने वाले दूसरे भक्त होंगे.

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇