ईको विकास समिति की बैठक में कई अहम मुददों पर चर्चा..

rajaji park baithak
फोटो परिचय-बैठक में मानव वन्यजीव संघर्ष विराम पर विचार विमर्श करते हुए।

ईको टूरिज्म के साथ साथ मानव वन्यजीव संघर्ष 

पर रोक लगाने को लेकर हुआ मंथन 


महेश पंवार
सोमवार को सत्यनारायण स्थित वन विश्राम भवन में वन क्षेत्राधिकारी मोतीचूर रेंज शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में इको विकास समिति ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और प्रस्ताव भी पारित किए गए। बैठक में इको विकास समिति के सभी सदस्यों के लिए निर्धारित मानदेय तय करना, ईडीसी के सदस्यों को अन्य प्रदेशों में भ्रमण के माध्यम से वहां संचालित समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराने और कांवड़ यात्रा के दौरान गश्ती दल तैयार किए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समिति के अध्यक्ष राजेश जुगलान ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जंगल सफारी के लिए नया रूट तैयार किया जाए जो प्रतीतनगर के मुर्गीफार्म से शुरू होकर गूलर पड़ाव व पश्चिमी क्षेत्र से जोड़कर बनाया जाए। इस दौरान प्रतीतनगर के वैदिक नगर से सटे सुसुवा नदी किनारे पर्यटन स्थल बनाए जाने को लेकर पूर्व में दिए गए प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया ताकि स्थानीय स्तर पर इको टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए पर्यटक स्थल पर आठ से दस दुकानों का निर्माण कराकर स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। मानव-वन्यजीव संघर्ष पर विराम लगाने को लेकर किस तरह की योजना बनायी जाए इस पर मोतीचूर रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी और ईको विकास समिति के सदस्यों के बीच कई मुददों पर चर्चा हुई। बैठक में आशीष जोशी, गीता देवी, रविंद्र क्षेत्री, प्रेम सिंह नेगी, दन दरोगा रविंद्र बहुगुणा और नरेंद्र गुसाई आदि मौजूद रहे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇