अमर शहीद श्रीदेव सुमन के नाम पर एनआरएलएम क्लस्टर का गठन....

baithak
फोटो परिचय- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण।

प्रमिला अध्यक्ष तो सुमित्रा बनीं सचिव


रायवाला।छिद्दरवाला क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत गठित महिला ग्राम संगठनों का श्रीदेव सुमन क्लस्टर संगठन बनाया गया। जिसमें प्रमिला रमोला को अध्यक्ष व सुमित्रा लखेड़ा को सचिव चुना गया। 
महेश पंवार
सोमवार को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत आयोजित बैठक में छिद्दरवाला, साहबनगर, खैरीखुर्द, चकजोगीवाला, खैरीकलां, जोगीवालामाफी के ग्राम संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के तहत गठित महिला ग्राम संगठनों का श्रीदेव सुमन क्लस्टर संगठन बनाया गया। क्लस्टर संगठन में प्रमिला रमोला को अध्यक्ष, विजय लक्ष्मी को उपाध्यक्ष, आशा कुड़ियाल को कोषाध्यक्ष, सुमित्रा लखेड़ा को सचिव, अनीता रमोला को उपसचिव, पूनम रावत को बुककीपर चुना गया। ब्लाक से आए एनआरएलएम के अधिकारियों ने महिला समूहों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा ने की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी बीर सिंह राणा, सहायक खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की प्रबंधक पायल, एनआरएलएम के सुबोध खंडूरी व नवीन, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला, सोबन सिंह कैंतुरा मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇