जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रबल दावेदार, उत्तरकाशी के सशक्त हस्ताक्षर बन उभर रहे प्रदीप भट्ट..

pradesh congress comitee spock person pradeep bhatt
(राजेश नेगी/पहाडी खबरनामा)
एक नाम जो उतराखण्ड की राजनीति मे युवा,  बुजुर्ग एवं सभी वर्गों की जुबां पर है, उतराखण्ड की राजनीति मे, इतने कम समय मे जन मानस के हृदय पटल पर छाप और यहां तक कि विभिन्न स्थानो पर इन्हे गरीबो का हितेषी के रूप से जाना जाता है।

छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति मे पदार्पण करने वाले भट्ट उतरकाशी डिग्री कालेज के इतिहास मे सर्वाधिक अन्तर से विजय होकर अध्यक्ष रहे हैं, वहीं से जन सेवा का निश्वार्थ जुनून लिए वे प्रदेश की राजनीति मे आये और जन सेवा का संकल्प मन मे लेकर कम समय मे कांग्रेस पार्टी ने इन्हे सबसे कम उम्र मे प्रदेश प्रवक्ता बने। काबिलियत के बूते कांग्रेस सरकार के समय राज्य के बिभिन्न क्षेत्रो मे मुख्यमन्त्री राहत कोष से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाही, अपीन काबलीयत के बल पर कम उम्र मे इतने शिखर पर पहुंचने वाले भट्ट उत्तरकाशी जनपद गाजणा पट्टी ग्राम मट्टी  के निवासी है।
सूत्रों की माने तो आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे प्रदीप गाजणा से जिला पंचायत पद हेतु मैदान मे हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं, अन्य कई दावेदार भी हैं किन्तु प्रदीप भट्ट उम्र मे सबसे कम होने के बावजूद भी गाजणा मे पहली पंसद नजर आ रहे है, गाजणा क्षेत्र मट्टी गांव के पूर्व प्रधान मोला राम भट्ट जी का कहना है कि स्वर्गीय कमला राम नोटियाल एवं प्रेम सिंह राणा के बाद अगर किसी ने गाजणा का नाम रोशन किया तो वो प्रदीप भट्ट है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇