उखीमठः द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर चले अपने घाम...

 द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर चले अपने घाम...
(हरीश चन्द्र, उखीमठ)
प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध चार धामों के कपाट खुलनें के बाद अब पंचकेदारों में से द्वितीय केदार भगवान मदमहेंश्वर के कपाट खुलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है, द्वितीय केदार भगवान मदमहेंश्वर की चल विग्रह डोली आज आंेकारेश्वर मंदिर से अपने धाम मदमहेंश्वर के लिए रवाना हो गयी है, दो दिनों तक पैदल मार्ग में पडनें वाले विभिन्न पड़ावों से होते हुए 21 मई मदमहेश्वर धाम पहुचेगी भगवान मदमहेश्वर के कपाट 21 मई को प्रात 10 बजे भक्तों के लिए खोल दिए जायेंगे, पंचगद्दी स्थल आंेकारेश्वर मंदिर में इस अवसर चारधाम यात्रा के लिए देश भर से आए तीर्थयात्री भी गवाह बने। 
रविवार को दुतिया केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर की चल   विग्रह उत्सव डोली अपने पवन गददी स्थल ओंकारेष्वर मन्दिर से अपने धाम के लिये रवाना हुई भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उसत्व डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिये मगोलचारी, पाली, पाफज, मनसुना होते हुये रासी गांव में स्थित मन्दिर राकेश्वरी मन्दिर में प्रथम रात्रि प्रवास करेगी, जहां गांव के हक्क हकूकधारियो व श्रद्धालुओं द्वारा डोली की पूजा अचर्ना के साथ कीर्तन भजन का आयोजन किया जाएगा, 20 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उसत्व डोली द्वितीय रात्रि प्रवास के लिये गोडार गांव में विराजमान होगी वहाँ भी स्थानीय लोगो व श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चर्ना कर अपने धाम पहुचेगी डोली के धाम पहुचने पर 21 मई को ठीक 10 बजे भगवान मदमहेश्वर धाम के ग्रीष्मकाल के छ माह के लिए विधि विधान व शुभ लगानुसार भक्तो के लिए खोल दिये जायेंगे, वही दूसरी मदमहेश्वर धाम ने नव निर्वाचित पुजारी बागेश लिंग का कहना है कि इस बार श्रद्धालुओं की सख्या अधिक देखने के साथ समस्त श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना हुआ है।
इस मौके पर पुजारी शकर लिंग, गंगाधर लिंग, फतेश्वर पंवार, नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय राणा, सभासद प्रदीप धरवाण, दिलवर नेगी, पवन राणा, नवदीप सिंह नेगी, राजीव भट्ट, अजय कुमार, आशीष राणा, अखलेश, पंकज भट्ट, रणजीत कुँवर, देवानन्द गैरोला, मग्नान्द भट्ट, प्रेम सिंह बर्तवाल, जगतराम सेमवाल, प्रधाचार्य राजकीय ऊखीमठ एम एस रावत, एस एस राणा, कृष्णा राणा, सहित समस्त स्थनीय जनता, श्रद्धालु व मन्दिर समिति के कर्मचारी मौजूद थे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇