जखोली: वर्षों से लावारिश व सुनसान पड़ी राजस्व विभाग की पटवारी चौकियां!

(रामरतन पंवार/जखोली)
रूद्रप्रयाग के जखोली तहसील क्षेत्रान्तर्गत उतराखंड शासन द्वारा वर्ष 2003-04 मे तीन लाख रुपये की लागत से जखोली के अलग अलग पटवारी वृतो मे 17 राजस्व उपनिरीक्षक चौकियां तथा दो राजस्व निरीक्षक चौकियां का निर्माण कार्यदायी संस्था उतर प्रदेश निर्माण निगम के द्वारा किया गया था।

जिसमे से कुछ पटवारी चौकियां ऐसी थी जिनमें कार्यदायी संस्था ने कार्य आधे-अधूरे ही छोड़ दिये थे,चौकियां बनने के बाद कुछ वर्ष पूर्व तक राजस्व उपनिरीक्षक अपने अपने वृतो के अन्तर्गत आने वाली चैकियो मे भी निवासरत रहते थे लेकिन आज ये पटवारी चौकियां लावारिश व बदहाल स्थिति मे पडी है, इनकी सुध लेने वाला कोई नही है, यहा तक कुछ चौकियां मे राजस्व विभाग के आवश्यक पत्रावलिया भी लावारिश छोड़ी हुई हैं, जो इन बिरानचौकियां के बंद कमरो मे कैद बन कर रह गयी पूरे मामले में राजस्व विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है। 
ग्राम पंचायत बुढना मे बनायी गयी पटवारी चौकी
ये ग्राम पंचायत बुढना मे बनायी गयी पटवारी चौकी में रखे दस्तावेज है जनता का कहना है कि पटवारियो का चौकी मे भी न बैठन की व्यवस्थ है न ही सरकार ने इनके रखरखाव की कोई व्यवस्था की, ऐसे में लाखो रूपये की लागत से बनी ये चैकिया बदहाल हो गई, ऐसे में अब कई वर्षों से राजस्व उपनिरीक्षक तहसील मुख्यालय पर ही बैठना पसंद करते है, जिससे कि लोगो को अपने कामो के प्रति तहसीलो के चक्कर काटने मे विवश होना पडता है, ऐसे में बड़ा सवाला खड़ा होता है कि आखिर क्यों सरकार ने इन चौकीयो के निर्माण मे भी लाखो रुपये खर्च किये क्या यह केवल सरकारी धन का दुरुपयोग नही हैं।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇