केदारनाथ पहुचें मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, यात्रा व्यवस्था की तैयारीयों का स्थलीय निरीक्षण।

उत्तराखण्ड़ के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह आज तड़के केदारनाथ पहुचे
पहाड़ी खबरनामा ब्यूरो। 
उत्तराखण्ड़ के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह आज तड़के केदारनाथ पहुचे, केदारनाथ पहुच मुख्य सचिव ने सबसे पहले अधिकारी के साथ मन्दिर बांयी और बनी ध्यान गुफा का स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही राजकीय अस्पताल केदारनाथ का भी निरीक्षण किया गया, मुख्य सचिव ने गडवाल मण्डल विकास निगम को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द धाम में ठहरने के लिए यात्रियों के लिए टेन्ट की व्यवस्था साथ ही भोजन कक्ष को वाटर प्रुपर से ढकने के निर्देश दिए। 
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने डीएम रूद्रप्रयाग को र्बफबारी से धाम में हुए नुकसान का स्टीमेट बना कर शासन को भेजने के निर्देश दिए, मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम में बिजली, पानी, दूरसचांर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा, साथ ही 9 मई से पहले यात्रा तैयारियाॅ 100 प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए, इस अवसर पर स्वामी परमानन्द सन्त आश्रम केदारनाथ स्वामी ललीत रामदास द्वारा एक अच्छी शिला की जानकारी दी कहा कि रामानन्द आश्रम के ठीक पीछे एक भव्य एवं दिव्य शिला की संभावनाये है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने यात्रा व्यवस्था की तैयारीयों का स्थलीय निरीक्षण।

निरीक्षण के दौरान पुलिस महा निदेशक अनिल रतुडी, सचिव आपदा अमित नेगी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, डी0आई0जी अजय रौतेला, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, अधिसाशी अभियंता डी.डी.एम.  सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇