बाबा केदार की डोली केदारनाथ के लिए कल करेंगी प्रस्थान, ये है पूरी प्रक्रिया।

हरीश चंद्र/उखीमठ।
बाबा केदार सहित पंचकेदार गददीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में सभी तैयारियां पूरी कर भगवान ओंकारेष्वर मन्दिर में आज केदारनाथ के कोतवाल भगवान भैरवनाथ की पूजा के बाद कल बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली बाबा केदार धाम के लिये प्रस्थान करेगी 
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया आज देर शाम से पंचकेदार गददीस्थाल ओंकारेश्वर मन्दिर में शुरू हो जाएगी, यहाँ बाबा केदार के क्षेत्रपाल के रूप में भगवान भैरवनाथ की पूजा अचर्ना की जायेगी, पूजा में विशेष श्रृंगार कर नौ प्रकार की आरती से आहवान किया जाएगा, इसके बाद उन्हें भोग लगाया जाएगा।
कल बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदरनाथ धाम के लिये प्रस्थान करेगी, धाम के कपाट 9 मई को सुबह 5 बजकर 35 मिंट पर विधिविधान से खोल दिये जायेंगे, रविवार शाम 7 बजकर 30 बजे से ओंकारेश्वर मन्दिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा अचर्ना शुरू होगी, मन्दिर के मुख्य एवं अन्य आचार्यगणो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारो के साथ विशेष पूजाए की जाएगी, धार्मिक मान्यताओ के अनुसार भैरवनाथ को केदारनाथ क्षेत्र का रक्षक क्षेत्रपाल के रूप में पूजा जाता है। शीतकाल में कपाट बन्द होने के बाद भगवान भैरवनाथ ही केदारपुरी की रक्षा करते है, इसलिए उन्हे केदारनाथ का कोतवाल भी कहा जाता है, बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली छ माह पूजा के लिये सोमबार को पंचकेदार गददीस्थाल ओंकारेष्वर मन्दिर से केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी, सोमबार को प्रातः 9 बजे मन्दिर में विशेष पूजा अचर्ना के साथ चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान होकर बाबा केदार धाम को प्रस्थान करते हुयेे प्रथम रात्रि प्रवास के लिये फाटा पहुँचेगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇