उखीमठ में बैंकों के एटीएम बंद! आखिर क्या करे आम आदमी।



हरीश चन्द्र/उखीमठ 
चारधाम यात्रा शुरू होने को है और व्यापारियों से लेकर चारधाम यात्रा से जुड़ा हर आदमी तैयारियों में जुटा हुआ है ऐसे में नगदी नगदी की समस्या को लेकर लोगों की मुसिबतें बैकों ने बढ़ा दी हैं, भगवान केदारनाथ सहित पंच केदारों के शीलकालीन गददीस्थल उखीमठ कस्बे में बीते एक माह से पंजाब नेशनल बैंक और एसबीआई दोनों बैकों के एटीएम बन्द है, जिससे नगदी को लेकर उखीमठ में बड़ी समस्या लोगों के सामने खड़ी हो गयी है, जबकि चारधाम यात्रा अब सर पर है और सभी लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं, आपकों बतादें कि उखीमठ में पीएनबी का एटीएम मशीन एक महीने पहले खराब हुई थी जिसके बाद नई मशीन पहुच चुकी है लेकिन महीने से एटीएम बन्द पड़ा हुआ है, यात्रा सीजन में लोगों की दिक्कतों को देखते हुए बैंक ने नई एटीएम मशीन लगाने के लिए कोई प्रयास किया हो ऐसा दिख नही रहा है, वही एसबीआई बैंक का एटीएम के भी यही हाल हैं ऐसे में उपभोक्ता आखिर करें तो करें क्या। 

बात केवल एटीएम की ही नही बल्कि उखीमठ के बैकों में इन्टरनेट कनेक्वीटी की भी ज्यादातार दिक्कत ही रहती है, ऐसे में बैकों में जाकर लेन-देन करना और पासबुक इन्ट्री करवाना भी उपभोक्ताओं के लिए बड़ी मुसिबत का काम है, ऐसे में जनता बैंकों के रैवये से उखीमठ में परेशान है पूरे मामले में जब पहाड़ी खबरनामा संवाददाता ने पीएनबी के शाखा मैनेजर पक्ष जाना तो उनका कहना है कि अभी तक तकनीशियन नही भेजा गया है ऐसे में नई एटीएम मशीन लगाना मुश्किल है, वही दूसरी ओर एसबीआई का एटीएम भी कैश न होने के कारण रविवार से बन्द पड़ा है। 

पूरे मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंकों द्वारा दुरस्त क्षेत्रों को इस तरह से नजरअन्दाज करना भारी पड़ रहा है, स्थिति ये है कि अपना ही पैसा जनता बैंकों से समय पर नही निकाल पा रही है, अगर यही स्थिति रही तो लोगों बैंकों की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇