रूद्रप्रयाग- सोड भटगांव में तीन सालों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण।

ग्रामीण
सोड भटगांव में तीन सालों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण। 
हरीश चन्द्र/उखीमठ। 
रूद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम सोड भटगाॅव के ग्रामीण बीते तीन सालों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है, लेकिन जिम्मेदार विभाग का ध्यान इस समस्या की ओर नही जा पा रहा है, सरपंच मदन लाल का कहना है कि विगत 3 वर्षों में ग्राम सभा सोड भट्ट गांव में पानी की समस्या बनी हुई है गांव की पानी की लाइन तल्ला नागपुर से आती है, कई बार ग्रामीण शासन-प्रशासन व जिम्मेदार विभाग को सूचित करने पर भी ये समस्या जस की तस बनी हुई है जिसके कारण ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हैं, वही स्थानीय निवासी रघुबीर लाल का कहना है कि पेयजल लाईन की समस्या तो है ही लेकिन उनके गांव में मात्र एक हैडपम्प से काम चलता है पानी की समस्या से महिलाओं को पानी के लिये गांव से 2 किलो मीटर जाना पड़ता है, 
वही प्रधान उषा देवी ने बताया कि गांव की पेयजल लाइन तल्ला नागपुर से जुड़ी है, इस लाइन में पानी बहुत कम आता है वही ंपेयजल लाइन में नियुक्त लाईनमैनों की भी काफी हद तक लापरवाही रहती है लाईनमैन न ही समय पर पानी देते हैं और लाई टूट जाने पर भी लापरवाही करते है।
----------------विज्ञापनः---------------

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇