देखिए- प्रधानमंत्री मोदी का बद्री-केदार के लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

uttarakhand tour
pm modi uttarakhan tour

18 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड़ आ रहे हैं 18 मई को ही पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुचेंगे और बाबा केदार की दर्शन कर पूजा अर्चना कर लोकसभा चुनाव के रण में जीत की आर्शीवाद लेंगे, पीएम का एक दिन पूरा केदारनाथ धाम में ही रूकने का कार्यक्रम है, जिसके बाद अगले दिन 19 मई को पीएम बद्रीनाथ धाम पहुच भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करेंगे।देखिए- प्रधानमंत्री मोदी का बद्री-केदार के लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम-

18 मई 2019

सुबह 8:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून

8:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ रवाना

9:10 बजे केदारनाथ आगमन

9:30 बजे से 10:00 बजे तक पूजा अर्चना और दर्शन

10:00 बजे से 10:50 बजे तक निरीक्षण

11:30 बजे से 12:00 बजे तक निर्माण कार्यो को लेकर चर्चा

12:45 बजे रेस्ट हाउस और नाईट स्टे

ध्यान गुफा में लगभग 12700 फ़ीट की ऊंचाई पर

19 मई 2019

सुबह 7:00 बजे बजे मदिर आगमन

8:00 बजे तक पूजा अर्चना और दर्शन

8:55 बजे बदरीनाथ रवाना

बदरीनाथ में पूजा अर्चना और दर्शन

10:50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना

11:30 बजे जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇