सावधानः सोशल मीडिया में भालू के हमले की फैली झूठी अफवाह, दर्ज होगा मुकदमा..


हरीश थपलियाल
जनपद पौडी गढवाल के कोटद्वार में एक झूठी घटना को लेकर आज सोशल मीडिया में फैली झूठी अफवाह से दहशत फैल रही है, दरअसल दुगड्डा से कोटद्वार के बीच भालू के हमले की अफवाह सोशल मिडिया में उड़ाई गई, जिसमें कुछ आपत्तिजनक फर्जी फोटों भी वाइरल किये गये थे, जो कि आग तरह फैल गयी, अफवाह में बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति पर भालू के हमला किया है, अफवाह के बाद कई जगहों में दहशत का माहौल बन गया, सोशल मीडिया में गयी फर्जी तस्वीरें के साथ पोस्ट में बताया गया कि ये घटना दुगड्डा की हैं, पूरे मामले में अब डीएफओ लैन्सडाउन ने संज्ञान लिया है, अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ वन विभाग जल्द मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है, भालू के हमले की झूठी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ अब जल्द कार्रवाई देखने को मिल सकती है।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇