आग पर काबू पाने को डीएफओ कर रहे साइड विजिट।।

jungle m aag

हरीश थपलियाल। उत्तरकाशी जिले के विभिन्न गांवों के जंगलों में लगी आग से लाखों की वन संपदा नष्ट हो रही है। बीते दिनों से जंगलों में आग लग रही है । इधर धरासू रेंज के  कंडक, कुमराड़ा श्यामपुर, के जंगलों में आग लगने से वन संपदा नष्ट हो रही है।

गर्मी बढ़ते ही उत्तरकाशी के जंगल आग की भेंट चढ़ रहे हैं। जंगलों में लगी आग से अभी तक कई हेक्टेयर  वन संपदा नष्ट हो रही है। धनारी,बरसाली,साल्ड खासतौर पर धरासू रेंज के जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं। बीती रात दिचली के जंगलों में आग के कारण वातावरण में धुंध छाया रहा है। डीएफओ उत्तरकाशी संदीप कुमार ने बताया कि  आग पर काबू पाने के लिए संबंधित फारेस्टर व रेंजर को आदेश दिया है। खुद स्वंय डीएफओ संदीप कुमार आग से प्रभावित जंगलो का निरीक्षण कर रहे हैं। संदीप कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 530 फायर वाचर, 20 एसडीआरएफ के जवान पांच आपदा कर्मी, एक कंपनी आईटीबीपी साथ ही निम के 8 लोग लगाए गए।। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇