ऊखीमठः तहसील की नेट कनेक्टविटी हुई खराब, प्रमाणपत्रों के लिए भटक रहे आवेदक......

ukhimath tehsil building
तहसील की नेट कनेक्टविटी हुई खराब, प्रमाणपत्रों के लिए भटर रहे आवेदक

हरीश चद्र/ऊखीमठ..............✎
रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ तहसील में विगत कही दिनो से नेट कनेक्टविटी खराब होने चलते आवेदकों को प्रमाण पत्र बनाने के लिए भटकना पड़ रहा है, रोजाना स्थानीय निवासी ऊखीमठ तहसील में प्रमाण पत्र बनाने पहुचते हैं लेकिन नेट कनेक्टविटी जब खराब मिलती है तो उन्हे निराश होकर घर लौटना पड़ता है, ये एक दिन की घटना नही है ऐसा रोजाना आवदेकों की यही कहानी है, ऊखीमठ में मात्र तहसील के ही यही हाल नही है अन्य विभागों की भी ऐसी ही कुछ कहाना है, ऊखीमठ ब्लॉक के सभी सरकारी विभाग जनाधार, पीडब्लूड़ी विकास खण्ड कार्यालय समेत बैको व पोस्ट आॅफिस के भी यही हाल हैं, ऐसे में सभी विभागों में नेट कनेक्टविटी न होने से सरकारी काम ठप पड़े हुए हैं, नेट की इन समस्याओं से हर एक अमजन बहुत परेशान है, वही दूसरी ओर तहसील व ब्लॉक के कर्मचारियों का कहना है कि विगत कही दिनों से विभागों में नेट कनेक्टविटी नही चल रही है इस विषय मे उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। 

क्या कहते हैं एसडीएम ऊखीमठः 

पूरे मामले में जब पहाड़ी खबरनामा संवाददाता हरीश चन्द्र ने एसडीएम ऊखीमठ से निदान पुछा तो उनका कहना है कि नेट कनेक्टवीटी की दिक्कत कई दिनों से बनी हुई है, जल्द ही इस समस्या को हल किया जायेगा। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇