सावधान! यात्रियों से लिया ओवर रेट तो रूद्रप्रयाग पुलिस सिखाएगी सबक।

sp-rudraprayag-ajay singh
सांकेतिक फोटो- अजय सिंह एसपी रूद्रप्रयाग। 
राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग......................✎
केदारनाथ यात्रा में यात्रीयों से ओवर रेट कर मनचाहे रेट वसूलने वालों की अब खैर नही पुलिस अब यात्रीयों से ओवर रेट लेने वालों का लाईसेन्स कैन्सिल कर घर भेज रही है, रूद्रप्रयाग एसपी अजय सिंह इस मामले में बेहद सख्त नजर आ रहे हैं, एसपी अजय सिंह के निर्देष पर गठित फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा प्राइवेट वस्त्रों में गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल ट्रेक पर घुमते हुए लगातार चेकिंग की जा रही है, तथा ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर उसपर कार्यवाही की जा रही है, बताते चले कि रुद्रप्रयाग प्रशासन द्वारा घोड़, खच्चरों, डंडीए कंडी व डोली के रेट पहले से निर्धारित किये गए हैं, ऐसे में निर्धारित दरों से अधिक पैसा लिये जाने पर सम्बंधित का लाइसेंस जब्त व निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। 

पुलिस द्वारा ओवर रेट के शिकायत पर अबतक की गयी कार्यवाही 

  • 13 मई को गौरीकुंड मे तैनात 6 सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा गौरीकुंड क्षेत्र में घुमते हुए देखा कि घोड़े वाले यात्रियों से पैसो के सम्बन्ध मे मोल भाव कर रहे थे मोके पर ही 10 घोड़े वाले व 4 डंडी, कंडी वालो के लाइसेंस जब्त किये गए तथा सम्बंधित मजिस्ट्रेट द्वारा लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। 
  • 14 मई को 10 घोड़े वालो को ओवर रेटिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, सभी के लाइसेंस जब्त करते हुए निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। 
  • 15 मई को भीमबली चैकी क्षेत्र मे 2 घोड़े, खच्चरों के हॉकर को ओवर रेटिंग करते हुए पकड़ा गया जिनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। 

पुलिस ने ओवर रेटिंग की शिकायत के लिए हेल्पलाईन नं0 किया जारी

केदारनाथ यात्रा में मिल रही ओवर रेटिंग की बढ़ती शिकायतों को देख एसपी अजय सिंह के निर्देश पर एक्शन में आई पुलिस ने अब ओवर रेटिंग की शिकायत के लिए हेल्पलाईन नं0 किया जारी किया है, जिप तीर्थयात्रीयों ही नही कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है, यादि इस प्रकार की कोई भी समस्या आपके सामने आती है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नम्बर - 9410303070 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

यहाॅ से लें घोड़, खच्चरों, डंडी, कंडी व डोली के रेट की जानकारी 

अगर आप भी केदारनाथ यात्रा पर जा रहे हैं ओर आपको घोड़, खच्चरों, डंडीए कंडी व डोली के रेट के सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट की जानकारी नही है तो हम आपको बताते है कि आप रेट की जानकारी कहाॅ से ले सकते हैं ओवर रेट पर कार्यवाही कर रही रूद्रप्रयाग पुलिस ने ही एक मोबाइल एप्प जारी किया है जिसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड़ कर सकते हैं मोबाईल एप्प का नाम है-  sanyatra

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇