मिथक तोड़ बद्रीनाथ पहुचे मोदी, पूजा अर्चना के बाद दिल्ली रवाना।

badrinath
(राजेश नेगी) 
रविवार को केदारनाथ में पूजा अर्चना के बाद करीब दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ से जुडे मिथक को तोड़ सेना के विशेष हेलीकाप्टर से बदरीनाथ पहुंचे

मोदी बदरीनाथ साकेत तिराहे से पैदल पुराने पुल से होते हुए मंदिर में पहुंचे जहां उनका स्वागत मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने किया। रविवार को बदरीनाथ धाम पहुंचने के बाद पीएम ने आधे घंटे तक पूजा अर्चना में भाग लेकर सिंहद्वार से बाहर निकलने पर लोगों का अभिवादन किया। उसके बाद मंदिर परिसर में खडेे होकर कुछ देर बदरीनाथ धाम की छटा निहारते रहे। 
modi in badrinath pul

पीएम मोदी ने उसके बाद मंदिर समिति के गेस्ट हाउस में उन्होंने मंदिर समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की, प्रधानमंत्री को मदिर समिति के अध्यक्ष ने स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र, विशेष प्रसाद भेंट किया, इस मौके पर रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी, धर्माधिकारी भुवन उनियाल, आदि मौजूद रहे, इसके बाद मोदी दिल्ली के लिए जौलीग्रानट रवाना हो गये लेकिन बद्रीनाथ से जुुडे ऐ मिथक का बड़ा सवाल मोदी अपने साथ ले गये जिसका 23 मई को स्वतः ही उत्तर मिल जायेगा, ये मिथक क्या है आप हमारी इस खबर को भी पढ़ सकते है बद्रीनाथ के मिथक से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें। Please Click 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇