प्रतापनगरः शराब की दुकान बन्द तो होम डिलीवरी का निकल पड़ा धंन्धा! लम्बगांव बाजार में आबकारी विभाग का छापा।

केशव रावत
अवैध शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग के डीएस चैहान ने अपनी टीम के साथ लम्बगांव बाजार के कई होटलो पर छापा मारा, 2-3 होटलो में सर्च करने पर ब्यापारियों ने विरोध किया, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष केशव रावत ने गांव गांव में डिलीवरी हो रही अवैध शराब पर भी कार्यवाही करने की मांग की मात्र कुछ लोगो को ही टारगेट करना एक साजिश बताया, आबकारी विभाग के डीएस चैहान ने बताया कि हम लोग इन्फॉर्मेशन के आधार पर ही कार्यवाही करते है। हमारे पास जिन लोगो की सूचना है हम लोग उन्ही लोगो पर कार्यवाही कर रहे है।
आपको बताते चले कि अत्यधिक अधिभार होने के कारण 31 मार्च के बाद से लम्बगांव अंग्रेजी शराब की दुकान बन्द है, बावजूद इसके कि अब अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री बाजार तो बाजार गाँव-गाँव में भी थोक के भाव बिक रही हैं, अब सवाल यह उठता है कि आखिर लम्बगांव बाजार व गाँव गाँव मे अवैध अंग्रेजी शराब की अवैध होम डिलीवरी कौन कर रहा है कौन इसमें संलिप्त है, इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब प्रतापनगर के गाँव गाँव में कौन पहुचा रहा है, आखिर पुलिस प्रशासन एक्साइज आदि विभाग क्या कर रहे हैं!
   
    

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇