शहादत दिवस के रूप में पूर्व पीएम स्व० राजीव गांधी की 28 वीं पुण्यतिथि मना किया कांग्रेसियों ने याद..

rishikesh jila congress comatee
रिर्पोट- संजय शर्मा, ऋषिकेश। 
ऋषिकेश में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी जी की 28 वीं पुण्यतिथि को कांग्रेस कमेटी द्वारा शहादत दिवस के रूप में मनाया गया, आज नगर निगम में स्व० राजीव गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई, एआईसीसी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला ने कहा कि स्व० राजीव गांधी जी का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता आज जो १८ साल के युवा को अपना मताधिकार देने का अधिकार है, वह सिर्फ राजीव जी की देन है, भारत में संचार क्रांति के जनक के रूप उनको जाना जाता है आज मोबाईल, कम्प्यूटर से लेकर गाँव गाँव तक सड़कों का जाल जो बिछा है वह भी राजीव जी की दूरदृष्टिता का परिणाम है हम सभी कॉंग्रेस जन उनके इस योगदान के लिये उन्हें शतरू शतरू नमन् करते हैं।

कार्यवाहक नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत व नगर का० अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र ने कहा कि भारत में पंचायतों को निचले स्तर पर पूर्ण अधिकार देकर पंचायती राज जैसे एक्ट बनाकर देश की सबसे निचली संसद को मजबूत करने का काम किया, कार्यक्रम में मौजूद सभी ने संकल्प लेते हुऐ कहा कि ऐसे भारत रत्न को हम प्रणाम करते हुऐ उनके बताये मार्ग पर चलने से ही हमारी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी, कार्यक्रम में मदन मोहन शर्मा,अरविन्द जैन, मुमताज हॉशिम,सनत शास्त्री,वेद प्रकाश शर्मा,विमला रावत,दिनेश चन्द्र मास्टर,उमा ओबरॉय,मधु जोशी,राजकुमार तलवार,पुरन्जय राजभर, तनबीर सिंह आदि मौजूद थे ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇