आज गंगोत्री यमनोत्री के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा की होगी विधिवत शुरूआत।

गंगोत्री यमनोत्री के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा की होगी विधिवत शुरूआत।
पहाड़ी खबरनामा उत्तरकाशी।
6 महीनों के इन्तजार के बाद उत्तराखंड की विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा का मंगलवार से आगाज होने वाला है, चारधामों में से उत्तरकाशी जिले में पड़ने वाले यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट कल से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे, माॅ गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल से गंगोत्री के लिए रवाना हो गयी है, जबकि आज माॅ यमुना की डोली भी यमुनोत्री के लिए रवाना हो जायेगी, जिसके बाद 9 मई को बाबा केदारनाथ व 10 मई बद्रीनाथ के कपाट भी देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे, ग्रीष्मकाल के दौरान 6 माह तक के लिए उत्तराखण्ड़ में चारधाम यात्रा चलती रहेंगी, वहीं इस बार चारों धामों मंे भारी हिमपात के चलते यात्रा मार्ग पर काफी जगह भारी बर्फ जमी हुई है, जो एक श्रद्धालुओं के लिए वर्षो बाद एक अलग अनुभव होगा ।
उत्तरकाशी में पड़ने वाले चारधाम में से दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री के कल 7 मई को कपाट खुल जायेंगे, 6 माह तक अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव में प्रवास के बाद मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई, माॅ गंगा की डोली अपने पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ सवा मन का कलेऊ, स्थानीय पकवान देकर दोपहर 12 बजकर 35 पर मुखबा के ग्रामीणों ने मां गंगा को अगले शीतकाल तक के लिए विदाई दी, आज अक्षय तृतीया के पर्व पर शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोचारण के साथ 11 बजार 35 पर मां गंगा के धाम गंगोत्री धाम के कपाट देश विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे, सोमवार को मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव में सुबह से ही मां गंगा की विदाई की तैयारियां शुरू हो गई थीं, सुबह विशेष पूजा अर्चना और आरती के बाद गंगा की उत्सव डोली को सजाया गया, इसके बाद तय मुहूर्त के अनुसार 12 बजकर 35 पर मां गंगा की उत्सव डोली आर्मी बैंड की धुन पर मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना कर दी गयी, गंगा की डोली यात्रा में मुखबा के साथ ही धराली, हर्षिल समेत उपला टकनौर के ग्रामीणों तथा कई तीर्थयात्री भी शामिल हुए, मार्कण्डेय पुरी स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंचने के बाद मां गंगा के साथ भक्तों ने अल्प विश्राम किया, मुखबा के प्राचीन पैदल यात्रा पथ से होते हुए डोली शाम को भैरों घाटी पहुंची, यहाॅ आज पूरी रात भजन कीर्तन किया जाएगा। 
मां यमुना की डोली खरसाली से आज होगी रवाना। 
चारधाम यात्रा के पहले धाम माने जाने वाले यमुनोत्री के लिए मां यमुना की डोली शनिदेव की अगुवाई में आज अपने शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली से सुबह 9 बजे यमुनोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी, दोपहर 11 बजे मां यमुना की उत्सव डोली यमुनोत्री मंदिर पहुंचेगी, जहां विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन के बाद दोपहर 1 बजकर 15 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, इसके साथ ही उत्तराखण्ड़ में कल 7 मई से चारधाम यात्रा का विधिवत शुरू हो जायेगी। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇