हरीश चन्द्र/उखीमठ। बाबा केदारनाथ के कपाट 9 मई को खुलने हैं, ऐसे में अब बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली अपने शीलकालीन पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए निकल गयी है, बाबा केदार की चल विग्रह पंचमुखी उत्सव डोली ओंकारेश्वर मदिर से बाबा केदार के लिए रवाना होते ही बाबा केदार के कपाट खुलने की प्रक्रिया की भी शुरूआत हो गयी है, बाबा के कपाट खुलने से पहले बाबा केदार की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ पहुच जाती है, ये परम्परा हजारों सालों से निभाई जा रही है, ऐसे में एक बार फिर बाबा केदार केदारनाथ के लिए निकल पड़े है तो उनकी इस 3 दिनों की यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजुम लगा हुआ है, श्रद्वालु जम्मु कश्मीर लाईट इंफेंटरी सेना के जवानों के बैण्ड की भक्तिमय धुनों पर मन्त्रमुग्ध होकर नाच रहे हैं।  
![]()  | 
| केदारनाथ समेत पंचकेदारों का शीतकालीन पंचगद्दी स्थल आंेकारेश्वर मंदिर उखीमठ। | 
ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से बाबा केदार की पंचमुखी डोली यात्रा चलने के बाद आज गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर होते हुए आज अपना रात्री विश्राम फाटा में करेगी, कल पंचमुखी डोली यात्रा अपने दूसरे पड़ाव गौरीकुण्ड में रात्री विश्राम करेगी और 8 मई की शाम को बाबा केदार की पंचमुखी डोली यात्रा केदारनाथ पहुच जायेगी जहाॅ 9 मई की सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खुलने है।
