उखीमठः चारधाम यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं से गुलजार हुआ ओंकारेश्वर मंदिर।

बाबा केदार का शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर
बाबा केदार का शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर
हरीश चद्र/उखीमठ।
यात्रा सीजन शुरू होते ही अब बाबा केदार का शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर भी श्रद्धालुओं से गुलजार होने लगा है, देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में मे दर्शन व पूजा अचर्ना के लिये पहुच रहे है।
ओंकारेश्वर मंदिर के पास स्थित बाचार में चहलपहल
ओंकारेश्वर मंदिर के पास स्थित बाचार में चहलपहल

ओंकारेश्वर मंदिर का अपना प्राचीन इतिहास

बद्री-केदार मन्दिर समिति के पुजार राजशेखर लिंग का कहना है कि स्थान ये उषा ओर अनिरुद्ध का विवाह स्थान है इस ओंकारेश्वर मन्दिर में उषा ओर अनिरुद्ध का शुभ विवाह हुआ था ओर यहाँ भगवान केदारनाथ व भगवान मदमहेश्वर की पंचमुखी डोली का 6 माह के लिय विराजमान होती है, जिससे यहाँ देश-विदेश व स्थनीय श्रद्धालु व भक्तजन आ कर भगवान की पूजा अचर्ना कर पुण्य अर्जित करते है, इस बार भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, अभी भगवान बूढा केदार मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली भी अभी ओंकारेष्वर मन्दिर में विराजमान है जिससे श्रद्धालु भगवान के दर्शन करके पुण्य अर्जित कर रहे है।
---विज्ञापन---

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇