रायवालाः लोग हैं प्यासे! जल संस्थान सड़कों में बहा रहा पानी।

रायवाला में ऐसे बह रहा है सड़कों में जल संस्थान का पानी।
रायवाला में ऐसे बह रहा है सड़कों में जल संस्थान का पानी।
महेश पंवार/रायवाला.......................✎

एक सप्ताह से सड़कें पानी से लबालब, लापरवाह बना जल सस्थान। 

रायवाला: गर्मियां आते ही जहां एक ओर गांव में पेयजल की किल्लत शुरू हो गयी है, वहीं जल संस्थान की लापरवाही के चलते पीने का पानी सड़कों पर बह रहा है, इतना ही नही गडढे में एकत्र होने वाला दूषित पानी पाइन लाइन से होता हुआ घरों तक पहुंच रहा है जिससे घातक बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
एक ओर तो प्रतीतनगर, बनखंडी मंदिर, होश्यिारी मंदिर क्षेत्र के सैकड़ों लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं वहीं जल संस्थान की लापरवाही इतनी बढ़ गयी है कि जिस पानी को लोगों के घरों तक पहुंचना था वह सड़क पर बह रहा है। मामला प्रतीतनगर के निरंकारी भवन के समीप का है। यहां पेयजल की पाइप लाइन पिछले एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। पीने का पानी लोगों के घरों में जाने की बजाए सड़क पर बह रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि मानो जल संस्थान के कर्मचारियों ने अपनी आंखे मूदी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई भी इसकी सुध नही ले रहा है। आलम यह है कि पाइप लाइन में सप्लाई बंद हो जाने के बाद गडढ़े में भरा दूषित पानी पेयजल पाइन लाइन में भर जाता है। जिससे गांव में घातक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
----विज्ञापन----

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇