केदारनाथ में फिर पड़ी बर्फ, ठण्ड से ठुठरते तीर्थयात्रीयों का मित्र पुलिस बनी सहारा।

kedarnath police
केदारनाथ में ठण्ड से ठुठरते तीर्थयात्रीयों को चाय-बिस्कुट बांटती पुलिस

राजेश नेगी/पहाड़ी खबरनामा.......✎
9 मई को बाबा केदार के कपाट खुल चुके है, ऐसे में हजारों तीर्थयात्री बाबा केदार के दशर्नो के लिए केदारनाथ पहुच रहे हैं, लेकिन आज केदारनाथ में मौसम ने अचानक करवट ली ओर दोपहर को केदारनाथ में 3 घण्टे जमकर बर्फबारी हुई, ऐसे में केदारनाथ में बढ़ी ठण्ड के कारण श्रद्धालुओं की मुश्किलें अचानक बढ़ गयी, ऐसे में मित्र ने एक बार फिर मित्रता की भूमिका अदा की, केदारनाथ मे रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा यात्रियों को ठण्ड बढ़ने पर चाय व रस बिस्किट बांटे गए पुलिस का यह सेवा भाव देख कर यात्री काफी खुश व उत्साहित दिखे। 
----विज्ञापन----

वैसे आपको बतादें कि जिले के एसपी अजय सिंह ने चार्ज संभालते ही रूद्रप्रयाग पुलिस की छवि लगातार बदलती जा रही है, पुलिस अपने कई कार्यक्रमों से जहाॅ असहाय लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ते हुए दिख रही है वहीं चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद तीर्थयात्रीयों के लिए भी पुलिस पर्यटन सहायता केन्द्र व श्रद्धालुआंे की यदा कदा मदद करने से पुलिस की छवि मित्र जैसी प्रतीत होने लगी है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇