जखोलीः भोजनमाताओं के भरोसे सरकारी स्कूलों की शिक्षा।

जखोली के त्यूखर में बिन शिक्षकों का प्राथमिक विद्यालय
जखोली के त्यूखर में बिन शिक्षकों का प्राथमिक विद्यालय
रामरतन पंवार/जखोली
ग्राम पंचायत त्यूखर मे स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवदेव आगर वर्तमान समय में बच्चों की शिक्षा कभी भोजनमाताओ के भरोसे तो कभी व्यवस्था पर भेजे गये शिक्षकों पर चल रही है, इसका क्या कारण है ये हम आगे बताऐगे लेकिन ऐसे में ननिहालों का भविष्य सरकारी स्कूलों में किस ओर जा रहा है शिक्षा विभाग ही बता सकता है। 
.----- विज्ञापन ---- 
जखोली विकासखण्ड़ के त्यूखर मे दो प्राथमिक विद्यालय है जिसमें कि एक विद्यालय नवदेव आगर नामे तोक मे स्थित है, वैसे कागजों में देखा जाय तो ऐसा नही है कि यहां पर अध्यापक न हों, विद्यालय मे दो अध्यापिकाएं तैनात थी, जिसमे से एक अध्यापिका का समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित होकर विद्यालय से जा चुकि हैं, ओर दुसरी अध्यापिका का लगभग तीन माह पूर्व एक्सीडेंट होने के कारण अस्पताल मे भर्ती है, कभी यह विद्यालय भोजन माताओ के सहारे खोला जा रहा तो कभी शिक्षा विभाग के द्वारा अन्य विद्यालयों से अध्यापको को व्यवस्था पर भेजा जा रहा।
जबकि इस विद्यालय में वर्तमान समय मे 32 छात्र अध्ययनरत है, विद्यालय मे अध्यापक न होने के कारण आज छात्रो का भविष्य अंधकारमय हो गया है, शिक्षा विभाग ये जानते हुए भी कि विद्यालय मे अध्यापक नहीं है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, अविभावको का आरोप है कि शिक्षा विभाग जानबूझ कर विद्यालय की अनदेखी कर हमारे बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार कब तक यह विद्यालय व्यवस्था पर चलेगा, अगर शिक्षा विभाग यथाशीघ्र विद्यालय मे अध्यापक तैनात नहीं करता है तो वहां पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य का क्या होगा।
.----- विज्ञापन ----

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇