अब केदारनाथ में देंगे बाबा केदार भक्तों को दर्शन, कपाट खुले।

केदारनाथ में देंगे बाबा केदार भक्तों को दर्शन
 केदारनाथ में देंगे बाबा केदार भक्तों को दर्शन
11वें ज्योतिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट विधि-विधान पूजा अर्चना के बाद रावल भीमा शंकर लिंग के अगुवाई में बह्ममूर्त 5ः35 मिनट के बीच देश-विदेश के श्रद्वालुओं के लिये कपाट खोल दिये गये। कपाट खुलते ही पूरी केदारपुरी में बाबा केदार का उद्धोष हुआ, पूरी केदारपुरी भोले मय हो गयी। कपाट खुलने के बाद सबसे पहले रावल केदारनाथ ने ज्योर्तिलिंग अखण्ड ज्योति के दर्शन किये। साथ ही पूर्व मुख्यमंन्त्री रमेष पोखरियाल निशंक, बद्रीकेदारनाथ समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री, आयुक्त गढ़वाल मण्डल डाॅ बीवी आरसी पुरूषोत्तम, जिलाधिकारी मंगेष घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, पुजारी केदार लिंग ने अखण्ड ज्योति के दर्शन किये। अतिथियों के बाद हजारों श्रद्वालुओं ने बाबा केदार के दर्षन किये, केदारनाथ में इस पल को गवाह बनाने के लिये देष-विदेष के श्रद्वालु पहुंचे।
----------------विज्ञापनः---------------



राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किए बाबा केदार के दर्शन

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किए बाबा केदार के दर्शन
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किए बाबा केदार के दर्शन
राज्यपाल बैवी रानी मौर्य प्रातः 9ः50 बजे हैलीपेड पहुंची, हैलीपेड से पैदल चलकर 10ः10 बजे मन्दिर में प्रवेष कर पूजा अर्चना की तथा मन्दिर की परिक्रमा की एवं श्रद्वालुओं का अभिवादन किया, इस अवसर पर उन्होने कहा कि केदारनाथ धाम में अधिक बर्फबारी होने के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थायें बेहतर ढंग से सुनिष्चित की गई है। उन्होनें जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को केदार पुरी में श्रद्वालुओं के लिये की गई व्यवस्था की प्रशंसा की। साथ ही राज्यपाल द्वारा यात्रा के सबंध में अधिकारियों से जानकारी ली, हैलीपेड में आयुक्त गढ़वाल मण्डल डाॅ0 बीवी आरसी पुरूषोत्तम, जिलाधिकारी मंगेष घिल्डियाल एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, उपजिलाधिकारी बृजेष त्रिवाडी, मुख्य चिकित्साधिकारी एस के झा, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला द्वारा हैलीपेड पर स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल महोदय 11ः05 मिनट पर हैलीपेड केदारधाम से देहरादून के लिये प्रस्थान किया।
---------------विज्ञापनः---------------

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇