कालीमठ घाटी में संचार सेवाऐं ठप्प..

tower
हरीश चन्द्र
कालीमठ घाटी में पडने वाले 10 ग्राम सभाओं में कमजोर नेटवर्क की समस्या के कारण संचार सेवाऐं ठप होने से ग्रामीणों में भारी समस्या बनी हुई है, क्षेत्र प्रमुख, सन्तलाल, प्रधान कोटमा, रामलाल, प्रधान कविल्ठा सतेस्वरी देवी, प्रधान कालीमठ गीता राणा आदि का कहना है कि कालीमठ घाटी में विगत 1 वर्षो से नेटवर्क की भारी समस्या हो रही है जिससे यहा मोबाईल से सम्पर्क ज्यादातर टूटा रहता है, 1 वर्ष पहले यहाँ स्यासू में नेटवर्क का टॉवर था जिससे नेटवर्क की कालीमठ घाटी में सुचारू व्यवस्था होती थी, लेकिन किसी कारण बस एक वर्ष पूर्व टावर को हटाया गया जिसके बाद से घाटी में नेटवर्क की समस्या होने लगी, नेटवर्क किसी किसी वक्त बीच बीच मे आता है लेकिन जैसे ही रात का समय होता है वैसे ही नेटवर्क भी ठप हो जाता है बरसात में भी घाटी में नेटवर्क की समस्या होती है। और इस समस्या घाटी के अंतर्गत 10 ग्राम सभा आती है जिनमें कोटमा, कालीमठ, स्यासू, कविल्ठा, जलतल्ला, जलमल्ला, व्यूखी, चैमासी, चिलोण्ड, कुडज्येठी, आदि गांव सम्मलित हैं, यात्रा सीजन के चलते भी इस नेटवर्क की समस्या से लोगो मे भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने सरकार व शासन प्रशासन से क्षेत्र में नेटवर्क दुरस्त करने की मांग की है मांग करने वालों में देवेश कुमार, गोविंद साह, सोनू, सहित कई ग्रामीण सम्मलित हैं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇