भगवान बद्रीनाथ के खुले कपाट, चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू।

भगवान बद्रीनाथ के खुले कपा
भगवान बद्रीनाथ के खुले कपाट
भारतवर्ष में मौजूद चार धामों में से एक और भगवान विष्णु का वैकुण्ड धाम बद्रीनाथ के कपाट आज प्रात ब्रह्ममुहूर्त में देश-विदेश के भक्‍तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए, इस एतिहासिक क्षण के लिए बद्रीनाथ मंदिर को बड़े ही खूबसूरत ढंग से फूलों से सजाया गया था, जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्‍चारण के बीच पूरे विधि विधान के साथ पूजापाठ की गई और फिर सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए, हजारों श्रद्धालुओं इस क्षण के गवाह बने। 
................................ विज्ञापन...........................
पौराणिक धाम बदरीनाथ का महत्व
पौराणिक मान्यताओं और शास्त्रों के अनुसार बद्रीकाश्रम केदारखण्ड में स्थित है, जो कि भगवान शिव की भूमि मानी जाती है, एक बार जब भगवान विष्णु बदीनाथ पहुचे तो उन्हे यह जगह बहुत पसन्द आई, उन्होने मन ही मन भगवान शंकर से इस स्थान को लेने की ठान थी, जिसके बाद शिशु के वेश में भगवान विष्णु ने भगवान शंकर और पावती जी को प्रसन्न किया और इस पावन जगह को अपना वैकुण्ड धाम बनाया, बद्रीनाथ मंदिर का निर्माण पाण्डवों द्वारा किया गया था लेकिन एसमय ऐसा आया जब यहाॅ मौजूद भगवान विष्णु की मूर्ति को आक्रमणकारियों की दृष्टि से बचाने व धर्म की रक्षा के लिए नारद कुण्ड में छुपा दिया गया था, जिसके बाद आदिगुरू शंकराचार्य ने भगवान विष्णु की मूर्ति को नारद कुण्ड से निकालकर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर प्रतिस्पादित किया, और इस धाम को भारत के चारधाम में से सर्वोच्च धाम की मान्यता दी।
---------------विज्ञापनः---------------

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇