रूद्रप्रयागः त्यूंखर में घास लेने गयी गर्भवती महिला पर भालू ने किया हमला, गांव में दहशत!

फोटो परिचयः भालू के हमले में घायल महिला रिंकी देवी।
फोटो परिचयः भालू के हमले में घायल महिला रिंकी देवी।

रामरतन पंवार

जखोली। जखोली विकासखण्ड के त्यूंखर गांव में घास लेने जंगल गयी गर्भवती महिला पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया, घटना सुबह करीब 11 बजे की है जब त्यूंखर गांव की 24 वर्षीय गर्भवती महिला रिंकी देवी पत्नी मनोज सिंह घास के लिए अपनी महिला साथियों के साथ गांव के ऊपर स्थित पंगरियाणा नाम के जंगल गई थी, बताया जा रहा है कि घास काटते समय झाड़ियों में छुपे भालू ने रिंकी देवी पर पीछे से हमला कर दिया, गनीमत यह रही कि साथी महिलाओं ने भालू के हमले को देख जोरदार शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे घबराकर भालू रिंकी देवी को घायल कर जंगल में वापस भाग गया। 
इस बीच भालू की दहशत से रिंकी देवी की तीन साथी महिलाओं को भी इधर उधर गिरने से चोटें आई हैं, वही भालू के हमले से घायल रिंकी देवी को उपचार के लिए राजकीय अस्पतला जखोली लाया गया जहाॅ पर रिंकी देवी के गर्भवती होने के कारण अल्ट्रासाउन्ड सुविधा न होने से उपचार नही मिल सका, जिसके बाद परिजनो ंने अपने वाहन से ही रिंकी देवी को जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग भेज दिया गया है, जहाॅ अभी रिंकी देवी का उपचार चल रहा है। 
जखोली विकासखण्ड़ के ज्येष्ठ प्रमुख चैन सिंह, नवयुवक दल अध्यक्ष करण पंवार, सामाजिक कार्यकता गंभीर सिंह पंवार, रधुवीर सिंह कैन्तुरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लौंगा देवी, शिवराज कैन्तुरा, पूर्व प्रधान विमला देवी का कहना है कि करीब 5 वर्ष पूर्व भी भालू ने उपरोक्त जंगल में ही एक लड़की पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था और एक बुर्जुग महिला को बुरी तरह घायल कर दिया था, ऐसे में एक बार फिर त्यूंखर गांव मे ंभालू की दशहत लोगों के बीच फैल रही है, ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल घायल महिला को मुआवजा और ग्रामीणों को भालू की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇