उत्तरकाशी: वनाग्नि से जल रहे लोगों के घर, चैन की नींद सो रहा वन विभाग!

uttarkashi forest fite
फोटो परिचयः डुंडा ब्लॉक में पड़ने वाली ओल्या ग्राम पंचायत में वनाग्नि से जल रहे घर।
हरीश थपलियाल
उत्तरकाशी समेत प्रदेश भर के जंगलों में लगी आग ने तांडव मचाया हुआ है, लेकिन उत्तरकाशी की तस्वीर सबसे भयावह है जहां गांव में लोगों के घरों के अंदर तक आग पहुच चुकी है लेकिन वन विभाग व वन पंचायतें अबतक कुम्भकरणी नींद में सोए हुए हैं, ऐसे में तीन मकान व उनमें रखा तीन परिवारों के सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जी हां ये तस्वीरें हैं उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक में पड़ने वाली ओल्या ग्राम पंचायत के गांव बल्ला की, जहां वनाग्नि ने तीन परिवारों को सड़क में लाकर खड़ा कर दिया है, घटना बीते रोज की है, वनाग्नि से बल्ला गांव के तीन मकान व उनमें रखा तीन परिवारों का लाखों का सामान पूरी तरह से जलकर स्वाह हो गया, वन विभाग व वन पंचायत तो पूरी घटना के दौरान मौके पर नही पहुच पाए, ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था।
uttarkashi fire
फोटो परिचयः डुंडा ब्लॉक में पड़ने वाली ओल्या ग्राम पंचायत में वनाग्नि से जल रहे घर।
पूरे मामले में ग्राम प्रधान भगती प्रसाद का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी गांव की सुध लेने कभी नही पहुँचतें, गांव में वन पंचायत में एक ही व्यक्ति को तीन-तीन बार सरपंच चुना गया है लेकिन वो वनाग्नि से सुरक्षा के लिए जो बजट मिलता है उससे वनाग्नि से सुरक्षा के कोई काम नही होता। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇