ऋषिकेश में पहली बार खुलेगी अंतरास्ट्रीय स्तर की कुश्ती अकादमी

लुभांशु शर्मा
ऋषिकेश में पहली बार खुलेगी अंतरास्ट्रीय स्तर की कुश्ती अकादमी

ऋषिकेश से संजय शर्मा की रिपोर्ट. . . . .  .

ऋषिकेश को मिलेगी अंतरास्ट्रीय स्तर की कुश्ती अकादमी जैसी बड़ी सौगात,

अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी लुभांशु शर्मा ने उठाया बड़ा कदम कहा पिता भारतीय सेना के कुश्ती के खिलाड़ी है और मैं भारत की तरफ़ से अंतरास्ट्रीय स्तर पर कुश्ती लड़ता हूँ , मैं चाहता हूं कि मैं उत्तराखंड के ऋषिकेश में पहली ऐसी कुश्ती अकादमी खोलूं जिससे उत्तराखंड का नोजवान कुश्ती के बड़े स्तर तक खेले साथ ही अपने स्वास्थ्य को देखते हुए नशे से दूर रहे , इससे हमारा ऋषिकेश ही नहीं बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन होगा , इसी साल के अंदर एकेडमी को खोला जाएगा जिससे जल्द से जल्द युवा लाभवन्तित हों जाये
ऋषिकेश के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुश्ती प्रतियोगिता के खिलाड़ी अपने जन्मस्थान ऋषिकेश में खोलने जा रहे है अंतरराष्ट्रीय कुश्ती अकादमी जिसमें कई नोजवानों को मिलेगा अपना भविष्या बनाने का मौका साथ ही रहेंगे नशे से दूर
अकादमी लगभग आठ नॉसो  गज की जमीन पर बनाने का उद्देश्य है जिसमें 12  साल से 25 साल तक के बच्चों को निशुल्क कुश्ती परीक्षण दिया जाएगा साथ ही दूर दराज के बच्चों को होस्टल की सुविधा भी प्रदान होगी , जिसमें कुश्ती के लिए मिट्टी के मैदान के साथ - साथ गद्दे का मैदान भी उपलब्ध होगा क्योंकि शुरुआती दौर में मिट्टी के मैदान में परिक्षण होता है उसके बाद अंतरास्ट्रीय स्तर में गद्दे के मैदान में कुश्ती करवाई जाती है



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇