केदारनाथः यात्रा शुरू होने के बाद से अबतक 4 महिला श्रद्धालुओं की मौत।

kedarnath rudra point
फोटो- रूद्रापांइन्ट से केदारनाथ पैदल मार्ग बर्फ से ढ़का हुआ 

(राजेश नेगी, रूद्रप्रयाग)
केदारनाथ। बाबा केदार के हाई एटीटूय्ड एरिया में आक्सीजन के कमी व अन्य कारणों से श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, यात्रा शुरू होने के बाद अबतक कुल 4 श्रद्धालुओं की केदारनाथ व पैदल मार्ग में मौत हो चुकी है, शनिवार 11 मई को जहाॅ पहाड़ी से पत्थर गिरने से चोटिल महिला की मौत हो गयी थी वही मंगवार 14 मई को दर्शन कर लौट रही बुर्जग महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी, वही 16 मई को केदारनाथ धाम में तबीयत बिगड़ने से 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी।
केदारनाथ में बीते गुरूवार दोपहर करीब साढे तीन बजे पुरानी बस्ती छोटी चैपड़ जयपुर राजस्थान से आई 62 वर्षीय महिला श्रद्धालु स्वरूपी देवी की मौत हो गयी, बताया जा रहा है कि श्री केदारनाथ मंदिर दर्शन के उपरांत अचानक स्वरूपी देवी तबियत खराब होने लगी, जिसपर वहा उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा इन्हे कंडी की व्यवस्था कर इन्हे सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल केदारनाथ में पहुँचाया गया, ऑक्सीजन कम होने के कारण इनकी तबियत बिगड़ती गयी थी तथा कुछ ही समय मे इनकी मृत्यु हो गयी, स्वरूपी देवी का शव उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है, परिजनों द्वारा इनका पोस्टमार्टम ना करवाने की जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग से अनुमति ली गयी जिसके बाद इसके पश्चात इनका पार्थिव शरीर हेली सेवा से फाटा पहुंचाया गया।
वही बीते रोज ही करीब साढे पांच बजे एक ओर महिला श्रद्धालु की मौत हुई है, मानसरोवर शिप्रा मार्ग थाना मानसरोवर जयपुर राजस्थान निवासी महिला श्रद्धालु विजय लक्ष्मी की श्रीकेदारनाथ दर्शन के समय मंदिर के अंदर अचानक तबियत खराब होने लगी, इसपर उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा इन्हे सिक्स सिग्मा हॉस्पिटल केदारनाथ पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स द्वारा इन्हे मृत घोषित कर दिया, मृतक महिला श्रद्धालु परिवारजन इनके साथ है शव को हॉस्पिटल मे सुरक्षित रखा गया हैं आज उचित माध्यम से इनका पार्थिव शरीर भिजवाया जाएगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇