BIG BREAKING: डंफर में चपेट में आने से स्कूटी सवार बच्चे की दर्दनाक मौत, दो घायल

BACCHI KI MOOT
फोटो परिचय-हादसे के बाद दून हरिद्वार मार्ग पर लगा जाम। 
महेश पंवार
रायवाला। हरिद्वार-दून हाइवे पर रायवाला के पास स्कूटी सवार तीन लोग डम्फर की चपेट में आ गए। हादसे में स्कूटी सवार सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई। स्कूटी चला रही महिला व उसकी भांजी गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 
गुरूवार शाम रायवाला में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। वहीं हादसे में स्कूटी सवार महिला और भांजी घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एनक्लेव, कांवली जीएसएम रोड़ देहरादून निवासी प्रियंका धीमान (31) पत्नी गौरव धीमान स्कूटी संख्या यूके 07 बीआर 5037 से ज्वालापुर (हरिद्वार) अपने मायके जा रही थी। स्कूटी में महिला के साथ उसका सात वर्ष का बेटा वेदांश व 12 वर्षीय भांजी तनुष्का भी सवार थीं। स्कूटी जैसे ही मोतीचूर स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास पहुंची वह एक डम्फर की चपेट में आ गए। जिसके बाद पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को एम्स पहुंचाया जहां डाॅक्टरों ने वेदांश की मृत घोषित कर दिया। तनुष्का की हालत गम्भीर बतायी जा रही है और प्रियंका धीमान भी घायल है। हादसे के बाद चालक डम्फर को बीच सड़क पर छोड़ कर मौके से फरार हो गया और डम्फर की चाबी भी साथ ले गया, बिना चाबी डम्फर को सड़क से हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए। इतना ही नही हाइवे के बीचो बीच खड़े डम्फर के वजह से राजमार्ग पर जाम लग गया जिसका सामान्य करने में पुलिस को घंटो लग गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से डंफर को हटाया। जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। पुलिस ने डम्फर को कब्जे में ले लिया है। 


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇