सावधान! एक फोन कॉल की रिसीव 25 हजार से धोना पड़ा हाथ।

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत से ठगी की शिकायत करते पीड़ित

महेश पंवार/रायवाला............✎

 एक फोन कॉल की रिसीव 25 हजार से धोना पड़ा हाथ।

रायवाला :  रायवाला छावनी के एक जवान के खाते से 25 हजार रूपए निकलने का मामला सामने आया है। जगप्रीत सिंह सिक्स माउंटेन आर्टिलरी ब्रिगेड रायवाला में तैनात हैं। जगप्रीत के अनुसार  दोपहर को उसके मोबाइल पर 6901126272 नंबर से एक कॉल आई, जिसे उसकी पत्नी ने रिसीव किया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक मैनेजर बताया और क्रेडिट कार्ड के सम्बंध में जानकारी मांगी। जिसके बाद जगप्रीत की पत्नी ने उसकी बातों पर विश्वास करके कार्ड का नंबर बता दिया। नंबर बताते ही पल भर में खाते से 25 हजार रूपये निकल गए। पैसा निकलने का मैसेज आते ही उनको ठगी का अहसास हुआ। फौजी की तहरीर के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि बैंक के नाम से आने वाली फर्जी कॉल से सावधान रहने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है।  इसके बावजूद भी कई लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो रहे हैं। लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇