बिग ब्रेकिंग- 14 मई तक शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा, किराया भी घटा।

kedarnath helicopter services
14 मई तक शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा
पहाड़ी खबरनामा..............✎

14 मई तक शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा, किराया भी घटा।

लम्बे इन्तजार के बाद अब केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब धाम के लिए हेली सेवाओं का किराया तय हो चुका है, केदारनाथ धाम के लिए 9 हेलीपैड ओर हेमकुण्ड साहिब के लिए 1 हेलीपैड का किराया तय हो चुका है, शनिवार को उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर किराया की दरें निर्धारित कर दी हैं, फाटा से केदारनाथ धाम तक का एक साइड का किराया 2399 रु तय हुआ है, ये किराया पिछली बार से 956 रु कम है, वही सिरसी से केदारनाथ धाम का किराया 2470 रू0 होगा, ये भी पिछली बार से 630 रु कम हुआ है, गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम का किराया 4275 रु होगा गुप्तकाशी से पिछली बार से 625 रु किराया बढ़ा है, वही गोविंद घाट से घांघरिया तक 2795 रु किराया तय हुआ है जो कि पिछली बार से 100 रु कम हुआ है, ऐसे में अब हेली सेवाओं से राज्य सरकार को मिलेगा 11 करोड़ का राजस्व मिलेगा, हेली कम्पनिया किराये संबधी विषय पर 12 मई तक अपना पक्ष रख सकती है, 13 मई को हैलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा और ये सम्भावना जताई जा रही है कि 14 मई से केदारनाथ ओर हेमकुण्ड साहिब के लिए हेली सेवाऐं चलने लगेंगी।
----विज्ञापन----
आपको बतादें कि केदारनाथ और हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पैदल अधिक होने के कारण काफी कठिन है ऐसे में जब बाबा केदार के कपाट खुल चुके हैं तो हेली सेवाओं को लेकर श्रद्वालुओं में उत्सुकता थी कि कब हेली सेवाऐं शुरू होंगी, हेली सेवाओं के शुरू होने के बाद चारधाम यात्रा ओर परवान चढ़ने की उम्मीद है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇